नई दिल्ली: राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार देर रात एक सनकी व्यक्ति ने कई लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. मृतक का नाम रवि बताया जा रहा है और वह जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला था. उसकी गर्भवती पत्नी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती और वह उसी के लिए कुछ सामान लेने के लिए घर गया था.
घर से वापस लौटते समय रवि पर व्यक्ति ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने अस्पताल में उसे भर्ती कराया, लेकिन शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई. बताया गया कि रविवार को उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया. सनकी व्यक्ति ने जहांगीरपुरी ए ब्लॉक आईटीआई रोड और आसपास के इलाके में लोगों पर हमला किय, जिसमें तीन अन्य लोग भी घायल हुए.
यह भी पढ़ें-पता पूछने पर बौखलाई महिला, डिलीवरी ब्वॉय को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से मारा, महिला सिपाही के भी बाल नोच डाले
हमले में घायल हुए अन्य लोगों की पहचान लाल सिंह, ध्रुव कुमार और मुनाफ के रूप में की गई है. हालांकि, इन तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस हमलावर की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. पुलिस ने कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: महिपालपुर में शख्स को सबक सिखाने गए थे जीजा और उसका भाई, साले ने चाकू गोदकर कर दी हत्या