नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बादली रेलवे स्टेशन रोड पर निगम पार्षद और इलाके के लोगों ने रोड जाम कर सीमेंट की ट्रकों को रोका. बादली रेलवे स्टेशन के पास पिछले करीब 1 साल से शुरू हुए सीमेंट अनलोडिंग के काम की वजह से यहां कई स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ये इलाका पूरी तरह रिहायशी है और यहां की हवा और लोगों के मकान सीमेंट से गंदे हो रहे हैं. इसकी वजह से यहां के स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं.
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से बादली रेलवे स्टेशन के पास सीमेंट अनलोडिंग का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. स्थानीय निगम पार्षद की तरफ से सीमेंट की अनलोडिंग को लेकर कई बार संबंधित विभागों में शिकायतें दी गई, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. साथ ही सड़कों के किनारे उड़ने वाली धूल भी लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है.
ये भी पढ़ें :फतेहपुर बेरी में हत्या के मामले की जांच करने आए पुलिसकर्मी की लाठी डंडों से पिटाई
इस एरिया में सीमेंट की बोरियों से यहां पूरे समय सीमेंट उड़ती रहती है और कई लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. कई लोग तो यहां से अपना घर बेचकर पलायन भी कर गये और जिन्हें मजबूरी में रहना पड़ रहा है. उनकी जिंदगी की सांसें कम हो रही है. बुधवार को स्थानीय निगम पार्षद गायत्री दीपक यादव के साथ स्थानीय RWA और इलाके के सभी महिला और पुरुष ने इकट्ठा होकर मुख्य रेलवे रोड लेबर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और सीमेंट की ट्रकों को बीच रोड पर ही रोक दिया.
लोगों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि बादली रेलवे स्टेशन से सीमेंट अनलोडिंग के काम को बंद किया जाए. साथ ही ये साफ कर दिया कि यहां से सीमेंट से ओवरलोडेड ट्रकों को गुजरने नहीं दिया जाएगा. अब यहां के लोगों ने पूरी तरीके से इस काम को बंद करवाने और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का मन बना लिया है. इनका कहना है कि अगर आगे भी इससे बड़ा प्रदर्शन करना पड़ा तो उसके लिए भी यह लोग तैयार है.
ये भी पढ़ें :सोने के कड़े पर चांदी की परत, तस्करों ने उड़ाए कस्टम अधिकारियों के होश!