ETV Bharat / state

स्वरूप नगर में चाकुओं से गोदकर एक की हत्या, दो लोग घायल - quarrel started over a minor dispute

स्वरूप नगर इलाके के बजरंग चौक पर शनिवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने 3 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामूली बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा खूनी खेल में तब्दील हो गया. स्वरूप नगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 5:06 PM IST

स्वरूप नगर में चाकुओं से गोदकर एक की हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के बजरंग चौक पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने 3 लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. चाकूबाजी की इस घटना में केशव नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अज्ञात लोगों का इन तीन लोगों के साथ किसी मामूली विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हुआ और देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया.

यह भी पढ़ें-Accused Arrested: महज 23 साल की उम्र में 26 वारदातों को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सात से आठ की संख्या में आए बदमाशों ने इन तीन व्यक्तियों पर चाकू से कई वार किए. घायल अमित और अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, केशव की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया. मृतक केशव स्वरूप नगर इलाके में ही मिठाई की दुकान चलाता था. घटना के समय वह अपनी दुकान पर ही बैठा था. उसी दौरान हमलावर के साथ उसका विवाद हुआ.

इसी विवाद में कुछ समय बाद हमलावर अपने कुछ दोस्तों को लेकर आया और अंधाधुंध चाकूबाजी शुरू कर दी. केशव के शरीर पर चाकुओं से कई वार किए गए, इसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें-सिविल लाइनः क्राइम ब्रांच ने हत्या और डकैती के मामले में छेनू गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया

स्वरूप नगर में चाकुओं से गोदकर एक की हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके के बजरंग चौक पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने 3 लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. चाकूबाजी की इस घटना में केशव नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अज्ञात लोगों का इन तीन लोगों के साथ किसी मामूली विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हुआ और देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया.

यह भी पढ़ें-Accused Arrested: महज 23 साल की उम्र में 26 वारदातों को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सात से आठ की संख्या में आए बदमाशों ने इन तीन व्यक्तियों पर चाकू से कई वार किए. घायल अमित और अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि, केशव की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया. मृतक केशव स्वरूप नगर इलाके में ही मिठाई की दुकान चलाता था. घटना के समय वह अपनी दुकान पर ही बैठा था. उसी दौरान हमलावर के साथ उसका विवाद हुआ.

इसी विवाद में कुछ समय बाद हमलावर अपने कुछ दोस्तों को लेकर आया और अंधाधुंध चाकूबाजी शुरू कर दी. केशव के शरीर पर चाकुओं से कई वार किए गए, इसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें-सिविल लाइनः क्राइम ब्रांच ने हत्या और डकैती के मामले में छेनू गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.