नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत कौशिक एनक्लेव में शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने वाले महेश ठेकेदार का कहना है कि वैसे तो अमर शहीद हमेशा और हर वक्त उनके दिल में रहते हैं लेकिन आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम कर उन्हें याद किया जा रहा है. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुराड़ी की मुख्य सड़क पर बुराड़ी अस्पताल के नजदीक किया गया.
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पहुंचे. स्थानीय जनता ने भी यहां पर श्रद्धांजलि सभा में शहीदों को याद किया और शहीदों के लिए जयकारे लगाए. कार्यक्रम का आयोजन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता महेश ठेकेदार द्वारा किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः शहीद दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को दी श्रद्धांजलि
सभी ने अमर शहीदों को याद किया. कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि युवाओं में देशभक्ति की प्रेरणा को जागरूक रखने के लिए हर साल भर इसी तरह के कार्यक्रम कराते रहेंगे. शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव हर वक्त उनके दिल में बसते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप