नई दिल्ली: राजधानी के आजादपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार देर रात जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले तो नजदीकी विनायक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बहने से उसकी हालत बिगड़ती देखकर डॉक्टरों ने उसे किसी अन्य अस्पताल ले जाने के लिए कह दिया.
इसके बाद परिजन घायल रोशन को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, मृतक की पहचान 25 वर्षीय दुर्गेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों व्यक्ति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बैठकर पढ़ रहे थे, जिसके दौरान कुछ लोगों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. जब तक आसपास के लोगों को इसका पता चलता, तब तक दोनोंं व्यक्ति लहूलुहान हो चुके थे.
यह भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: अब आफताब के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर इस दिन होगी सुनवाई
मृतक दुर्गेश के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर बाबू जगजीवन राम में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामला लूटपाट के विरोध से जुड़ा हुआ है या फिर इन दोनों पर हुए चाकू से हमले की कोई और वजह है, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं घायल रोशन के परिजन, इलाके के ही दो व्यक्तियों पर वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Murder in Lodge: 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत की गुत्थी उलझी, साथ आई युवती ने जमा की थी फर्जी आईडी