नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध पर नकेल कसने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं. ऐसा ही एक अभियान नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की डीसीपी उषा रंगनानी ने भी चलाया है. ऑपरेशन सजग नाम से चलाए गए अभियान में जिले के अपराधियों को पकड़ा गया और उन्हें किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्तर पश्चिम जिला में डीसीपी के नेतृत्व में की गई गश्त में 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के निर्देश पर उत्तरी पश्चिमी जिले में जगह-जगह पर पुलिस की गश्त बढ़ाने और चेकिंग अभियान तेज करने की शुरुआत की गई, जिसके तहत ऑपरेशन सजग की शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ें- जानिए कैसे फूड डिलीवरी बॉय से मोबाइल छीनना पड़ा भारी
यह अभियान तीन अक्तूबर से 24 घंटे के लिए शुरू किया गया. इस अभियान के तहत ही इलाके में डीसीपी उषा रंगना समेत सभी एसओ गश्त पर निकले. इस दौरान झपटमारी कर भाग रहे नौ बदमाशों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया. इसके अलावा 77 लोगों को निरोधात्मक कानून के तहत और 10 घोषित बीसी को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं 96 वाहनों को जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें- विकासपुरी पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
इस मामले में डीसीपी रंगनानी का कहना है कि समय-समय पर यह अभियान जारी रहेगा. इसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अधिकारी भी शामिल होंगे. ऐसे अभियान से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी.