नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 90 कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत की है. मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि निगम ने अपने क्षेत्र के अंदर आने वाले सभी 90 कंटेनमेंट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत कर दी है. राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए निगम ने इस अभियान की शुरुआत की है. कल शास्त्री नगर के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन से इस पूरे अभियान की शुरुआत की गई.
मेयर ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि निगम कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व सामाजिक दूरी पर कार्य कर रही है. आज पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है. इसे जल्द से जल्द खत्म करने की आवश्यकता है.
संक्रमण को फैलने से रोकना जरूरी
मेयर जयप्रकाश ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी हर दिन सड़कों व गलियों की सफाई के साथ-साथ क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे हैं. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा को फैलने से रोकने के लिए निगम कर्मचारी भली-भांति तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. साथ ही निगम के सभी वार्ड समितियों के अध्यक्ष नेता सदन व सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन को चिन्हित करके एक ही दिन में पूरे एक कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से सैनिटाइज करेंगे ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत
बहरहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 90 कंटेनमेंट जोन के अंदर सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत कर दी है. अगले 15 दिनों के अंदर इस अभियान को पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही निगम ने अपने स्कूलों के अंदर कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिससे कि इस बीमारी से लड़ा जा सके.