नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) ने कोरोना वायरस को लेकर विशेष गाइडलाइंस जारी कर दी है. जिसे हर हाल में मॉल, रेस्टोरेंट्स, भोजनालय, बैंक्विट हॉल, होटलों को मानना अनिवार्य कर दिया गया है. इन सभी जारी की गई गाइडलाइंस के ऊपर ईटीवी भारत से नेता सदन तिलकराज कटारिया से बातचीत की.
'कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करना है लक्ष्य'
तिलकराज कटारिया ने इस दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि मानवीय हितों को ध्यान में रखते हुए सभी गाइडलाइंस को जारी किया गया है. अगर इनसे थोड़ा बहुत किसी का नुकसान भी होता है तो वह जायज है. क्योंकि हमारे लिए प्रत्येक व्यक्ति की जान ज्यादा महत्वपूर्ण है और हमारा प्रथम लक्ष्य है राजधानी दिल्ली के क्षेत्र से कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करना.
सार्वजनिक जगहों पर हो सैनिटाइजेशन की सुविधा
विशेष तौर पर सभी सार्वजनिक स्थानों के मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके संस्थानों और भवनों में प्रवेश के समय लोगों को सैनिटाइजेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. साथ इन सभी संस्थानों को सही तरीके से सैनिटाइज किया जाए जिससे संक्रमण फैलने की संभावना ना के बराबर हो.
उत्तर दिल्ली में होगी गाइडलाइंस तुरंत जारी
नेता सदन का कहना है कि इन सभी गाइडलाइंस को उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है. लोगों का भी इन सभी गाइडलाइंस को लेकर सहयोग मिल रहा है. साथ सभी पार्षदों को भी उनके वार्ड में इन सभी गाइडलाइंस को लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं.