नई दिल्ली: फंड की भारी किल्लत से जूझ रही उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने डिप्टी मेयर के साथ मिलकर एलजी को एक पत्र सौंपा है. पत्र के अंदर मेयर ने दिल्ली सरकार से निगम की बकाया राशि दिलवाने की मांग की है. साथ ही आवारा पशुओं की समस्याओं को सुलझाने के लिए एलजी से सहायता मांगी है.
![north mcd mayor meet delhi LG over fund and pollution issue](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-northmayormeetdelhilg-vis-7206718_02112019095155_0211f_1572668515_940.jpg)
कई समस्याओं को लेकर LG से मिले मेयर
उत्तरी दिल्ली के मेयर अवतार सिंह ने डिप्टी मेयर योगेश वर्मा, स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश के साथ आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. उन्हें लोक निर्माण विभाग व दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क खोदने के कारण होने वाले प्रदूषण और दिल्ली सरकार द्वारा बाकाया फंड न दिए जाने से उत्तरी दिल्ली नगर निगम को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पुलिस की मदद भी मांगी.
![north mcd mayor meet delhi LG over fund and pollution issue](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-northmayormeetdelhilg-vis-7206718_02112019095155_0211f_1572668515_847.jpg)