नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिल्ली में अब एक लाख पहुंचने वाली है. अभी तक संक्रमित लोगों को बचाने में 2 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी तो दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी भी प्रभावित हो चुके हैं. संक्रमण काल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि ड्यूटी के दौरान अगर किसी सरकारी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो वह सरकारी कर्मचारी के परिवार वालों को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे.
मृतकों के परिजनों को नहीं मिली मदद
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण में दर्जनों निगम कर्मियों की मौत हुई है. इनमें सफाई कर्मचारी, सफाई निरीक्षक और नगर निगम के स्कूलों में तैनात शिक्षिका शामिल हैं, लेकिन सबको अभी तक सरकार के ऐलान के अनुरूप उनकी मृत्यु के बाद उनके परिजनों को सम्मान राशि नहीं दी गई है. नगर निगम ने सबकी फाइल बनाकर तैयार की है और सरकार को भेज दी है. इस कोशिश में है कि सबके परिवार वालों को यह सम्मान राशि मिले.
आइसोलेशन सेंटर आज की जरूरत
मेयर जयप्रकाश ने उत्तरी नगर निगम द्वारा स्कूलों में कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने को लेकर कहा कि उन्होंने इस संबंध में उपराज्यपाल को अवगत कराया था. उन्होंने कहा था कि सरकार चाहे तो नगर निगम के सभी कम्यूनिटी सेंटर, स्कूल इस तरह के सेंटर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है. लेकिन सरकार की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिलने के बाद अब नगर निगम ने स्वयं यह आइसोलेशन सेंटर तैयार किया है.