नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में कार्यरत सभी ग्रुप के कर्मचारियों का आज लगातार 20वें दिन भी सिविक सेंटर में अपने वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहा. आपको बता दे निगम कर्मचारी रोजाना 4 घंटे अपने वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन चाहे वह नॉर्थ एमसीडी की भाजपा सरकार हो या फिर दिल्ली सरकार किसी ने भी अभी तक ना तो निगम कर्मचारियों का संज्ञान लिया है, ना ही किसी प्रकार की कोई सहायता कर्मचारियों को देने का आश्वासन दिया है. वहीं वेतन ना मिलने की वजह से निगम कर्मचारियों की परेशानी अपने चरम पर है.
निगम कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक उन्हें उनके हक का 5 महीने का वेतन नहीं मिल जाता. तब तक इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही कहा कि निगम कर्मचारी सिविक सेंटर के अंदर होने वाली सभी बैठकों का पूर्णता बहिष्कार करेंगे और किसी बैठक को नहीं होने देंगे.
आर्थिक स्थिति काफी खराब
बता दें कि पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से निगम कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब हो चुकी है. बच्चों की फीस, घर का राशन, बिजली का बिल तमाम ऐसे खर्चे हैं जो अधर में लटके हैं. वेतन ना मिलने की वजह से निगम कर्मचारियों की परेशानी अपने चरम पर है.