नई दिल्लीः कोरोना के भयावह काल में बायो मेडिकल वेस्ट कई गुना तक बढ़ गया है. इसको लेकर नॉर्थ एमसीडी की तरफ से कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वर्तमान सम में नॉर्थ एमसीडी हर रोज लगभग 48 से 60 मीट्रिक टन बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण कर रही है.
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान समय में बायो मेडिकल वेस्ट निश्चित तौर पर एक बड़ी समस्या है. निगम ने इसका समाधान निकाल लिया है. दरअसल लॉकडाउन एक में ही निगम ने बायोटेक कंपनी के साथ बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर करार कर लिया था. उसके बाद से इस कंपनी के एनर्जी प्लांट में नॉर्थ एमसीडी क्षेत्र से उत्पन्न होने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जा रहा है.
मेयर ने बताया कि वर्तमान में हर रोज घरों से 4,000 किलो बायो मेडिकल वेस्ट या फिर संक्रमित कूड़ा निकल रहा है. वहीं, अस्पताल और दूसरे सेल्फ आइसोलेशन सेंटर से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट अलग से शामिल है. इस पूरे संक्रमित कूड़े को नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारी बड़ी ही सावधानी से पीपीई किट पहनकर एक अलग गाड़ी में पहले एकत्रित करते हैं. इसके बाद फिर इसे सुरक्षित तौर पर एक निर्धारित की गई जगह पर एकत्रित किया जाता है. इसके बाद वहां से इसे बायोटेक कंपनी के वाहन में एनर्जी प्लांट तक भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हो रही धीमी! 24 घंटे में आए 10,489 नये केस