नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हालात इन दिनों सही नहीं चल रहे हैं. निगम कंगाली के हालात से गुजर रही है. सावन के पावन महीने को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह खुद हरिद्वार गए थे.
उन्होंने मंगलवार को न सिर्फ मंदिर में जल अर्पण किया बल्कि निगम के दफ्तर में आकर शिवरात्रि के दिन पूरे दफ्तर में गंगाजल का छिड़काव किया. ताकि निगम की माली में सुधार आए.
निगम के तमाम नेता साथ खड़े नजर आए
इस कार्यक्रम में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तमाम नेता मेयर अवतार सिंह के साथ खड़े नजर आए. जहां नेता सदन तिलकराज कटारिया ने खुद कमिश्नर दफ्तर में जाकर गंगाजल का छिड़काव किया. वहीं मेयर और बाकी अन्य लोगों ने निगम के दफ्तर में जगह-जगह घूमकर गंगाजल का छिड़काव किया.
'निगम हमारे घर की तरह'
इस मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने निगम के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की और जाना आखिर गंगाजल का छिड़काव क्यों किया जा रहा है. इस पर मेयर अवतार सिंह बोले उनकी श्रद्धा है भोले बाबा पर शिवरात्रि का दिन है ऐसे में सब लोग अपने घर में गंगा जल का छिड़काव करते हैं निगम भी हमारे घर की तरह है इसलिए छिड़काव किया है. मेयर ने कहा कि उम्मीद करते हैं निगम की जो समस्याएं हैं वो दूर होंगी. हम चाहते हैं कि इस कार्यक्रम का किसी भी तरह राजनीतिकरण ना किया जाए.
'जनता के लिए करेंगे काम'
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंदर ऐसा बहुत कम मौके आए हैं जब निगम के मेयर के साथ सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर किसी एक कार्यक्रम में भाग लिया हो. ऐसा ही एक मौका आज था जब सभी नेताओं ने मिलकर पूरे निगम के अंदर गंगाजल का छिड़काव किया और कहा कि निगम को आगे बढ़ाने के लिए हम सब लोग प्रतिबद्ध हैं. हम लोग जनता के लिए काम करने के लिए आए हैं और जनता के लिए काम करेंगे.