नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपनी वेबसाइट के जरिए लोगों को एक बार फिर आरटीआई की सुविधा देने की शुरूआत कर दी है. दरअसल निगम की वेबसाइट पर पिछले कुछ दिनों से तकनीकी खराबी की वजह से आरटीआई की सुविधा का लोग प्रयोग नहीं कर पा रहे थे. उसे अब सुधार के साथ दोबारा शुरू कर दिया गया है. सुविधा में अब और पारदर्शिता लाने का प्रयास भी नॉर्थ एमसीडी की ओर से किया जा रहा है.
RTI के जरिए कामकाज में पारदर्शिता है उद्देश्य
डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि आरटीआई की सुविधा को दोबारा काफी सारे सुधार के बाद शुरू कर दिया गया है. इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य निगम के कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है.
उन्होंने बताया कि ₹10 का भुगतान करके अब कोई भी व्यक्ति निगम की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकता है. समय की बात की जाए तो 30 दिनों के भीतर अधिकारियों को लगाई गई. आरटीआई का जवाब देना होगा. ये कानून पहले से ही लागू है और इस पर अमल भी किया जा रहा है.
ऑनलाइन की गई RTI की सुविधा
नॉर्थ MCD ने इस सुविधा का सरलीकरण करते हुए सभी जानकारी अब ऑनलाइन के माध्यम देने का फैसला किया है. जिसके चलते अब आरटीआई लगाने वाले व्यक्ति को सभी प्रकार की जानकारी ईमेल के जरिए मुहैया कराई जाएगी.
इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाएगी यानी कि लगाई गई आरटीआई का जवाब अब निगम की वेबसाइट पर भी अवेलेबल रहेगा और कोई भी व्यक्ति आसानी से देख सकेगा.