नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. दूसरी तरफ करोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती तक नहीं कराया जा रहा है. इन्हीं सभी चीजों से निपटने के लिए रोहिणी सेक्टर 9 में न्यू सरस्वती अपार्टमेंट के लोगों ने एक बड़ा उठाया कदम है.
हर तरह के सुविधाएं उपलब्ध
स्थानीय लोगों के लिए अपार्टमेंट के अंदर ही क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. छह बेड के इस क्वारंटीन सेंटर में सभी तरीके की सुविधाएं उपलब्ध है. इस कवायद को देखकर रोहिणी के बाकी अपार्टमेंट के लोग भी पर्सनल क्वारंटीन सेंटर बनाने की योजना बना रहे हैं. क्वारंटीन सेंटर में नर्स, डॉक्टर, ऑक्सीजन और बस सभी चीजें उपलब्ध है, जो कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए जरूरी है.
उद्घाट करने पहुंचे विधायक विजेंद्र गुप्ता
आज न्यू सरस्वती अपार्टमेंट में बने क्वारंटीन सेंटर का उद्घाटन स्थानीय विधायक विजेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया. इस मौके पर विधायक विजेंद्र गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि इसी तरीके से हर अपार्टमेंट एकजुट होकर अपना-अपना पर्सनल क्वारंटीन सेंटर बनाएं.