ETV Bharat / state

सिंधु बॉर्डर के पास जल्द बनकर तैयार होगी नई सेब मंडी

उत्तरी बाहरी दिल्ली के खामपुर इलाके में दिल्ली सरकार ने कई साल पहले सेब मंडी के लिए जमीन एक्वायर की थी. उसकी चारदीवारी भी की गई. जिसके बाद लंबे वक्त से ये काम बंद पड़ा था, लेकिन अब यहां पर शैड बनने शुरू हो गए हैं और यहां पर अलग से से मंडी बनकर तैयार हो जाएगी.

apple market khampur Village near singhu border
सेब मंडी का काम शुरू
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 12:56 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के सिंधु बॉर्डर के पास खामपुर इलाके में सालों से अटकी पड़ी सेब मंडी की योजना पर दिल्ली सरकार जल्द काम शुरू करने जा रही है. आजादपुर मंडी में काफी भीड़ रहती है और जाम भी लगता है. इस वजह से बहुत पहले आजादपुर मंडी से सेब मंडी को दिल्ली के सिंधु बॉर्डर के पास लाने की योजना बनी थी. जिसके लिए खामपुर गांव के पास जमीन भी एक्वायर कर ली गई थी.

सेब मंडी का काम शुरू
सालों लटकी रही योजना


उत्तरी बाहरी दिल्ली के खामपुर इलाके में दिल्ली सरकार ने कई साल पहले सेब मंडी के लिए जमीन एक्वायर की थी. उसकी चारदीवारी भी की गई. जिसके बाद लंबे वक्त से ये काम बंद पड़ा था. हर बार ऑड ईवन के दौरान भी ये मुद्दा उठता था कि आजादपुर मंडी के कुछ हिस्से को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है. क्योंकि इसमें हर रोज हजारों की संख्या में ट्रक फल और सब्जियां लेकर पहुंचते हैं.


पहले पार्किंग के लिए होता था प्रयोग


इसी के मद्देनजर से मंडी की इस जगह पर हिमाचल प्रदेश की और जम्मू कश्मीर की तरफ से आने वाले सेब के ट्रकों को यहां पर रोका जाता था. यहां इलाके को पार्किंग की तरह प्रयोग किया जा रहा था. लेकिन अब यहां पर शैड बनने शुरू हो गए हैं और यहां पर अलग से से मंडी बनकर तैयार हो जाएगी. बाहरी राज्यों से आने वाले सेब के बड़े बड़े ट्रक यहीं पर रुकेंगे ओर सेब कारोबारी अपना व्यापार भी यहीं से करेंगे.

2 से 3 महीनों में बनकर तैयार होगी मंडी


बाहरी इलाके के हरियाणा बॉर्डर के पास मंडी बनने से दिल्ली के अंदर के हिस्से को जाम और प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिलेगी. जो लोग दूसरे इलाकों से आजादपुर मंडी में सामान खरीदने आते थे. उन्हें भी जाम ओर भीड़ भाड़ से राहत मिलेगी. अनुमान है कि अगले 2 से 3 महीनों में ये मंडी बनकर तैयार हो जाएगी.

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के सिंधु बॉर्डर के पास खामपुर इलाके में सालों से अटकी पड़ी सेब मंडी की योजना पर दिल्ली सरकार जल्द काम शुरू करने जा रही है. आजादपुर मंडी में काफी भीड़ रहती है और जाम भी लगता है. इस वजह से बहुत पहले आजादपुर मंडी से सेब मंडी को दिल्ली के सिंधु बॉर्डर के पास लाने की योजना बनी थी. जिसके लिए खामपुर गांव के पास जमीन भी एक्वायर कर ली गई थी.

सेब मंडी का काम शुरू
सालों लटकी रही योजना


उत्तरी बाहरी दिल्ली के खामपुर इलाके में दिल्ली सरकार ने कई साल पहले सेब मंडी के लिए जमीन एक्वायर की थी. उसकी चारदीवारी भी की गई. जिसके बाद लंबे वक्त से ये काम बंद पड़ा था. हर बार ऑड ईवन के दौरान भी ये मुद्दा उठता था कि आजादपुर मंडी के कुछ हिस्से को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है. क्योंकि इसमें हर रोज हजारों की संख्या में ट्रक फल और सब्जियां लेकर पहुंचते हैं.


पहले पार्किंग के लिए होता था प्रयोग


इसी के मद्देनजर से मंडी की इस जगह पर हिमाचल प्रदेश की और जम्मू कश्मीर की तरफ से आने वाले सेब के ट्रकों को यहां पर रोका जाता था. यहां इलाके को पार्किंग की तरह प्रयोग किया जा रहा था. लेकिन अब यहां पर शैड बनने शुरू हो गए हैं और यहां पर अलग से से मंडी बनकर तैयार हो जाएगी. बाहरी राज्यों से आने वाले सेब के बड़े बड़े ट्रक यहीं पर रुकेंगे ओर सेब कारोबारी अपना व्यापार भी यहीं से करेंगे.

2 से 3 महीनों में बनकर तैयार होगी मंडी


बाहरी इलाके के हरियाणा बॉर्डर के पास मंडी बनने से दिल्ली के अंदर के हिस्से को जाम और प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिलेगी. जो लोग दूसरे इलाकों से आजादपुर मंडी में सामान खरीदने आते थे. उन्हें भी जाम ओर भीड़ भाड़ से राहत मिलेगी. अनुमान है कि अगले 2 से 3 महीनों में ये मंडी बनकर तैयार हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.