नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों को सिर्फ हंगामा करना आता है. हम जनता का काम करने के लिए चुनकर आए है और ऐसे ही काम करते रहेंगे. साथ में उन्होंने ये भी कहा कि हम जल्द ही सफाई कर्मचारियों को पक्का करेंगे.
मेयर ने AAP के निगम पार्षदों पर साधा निशाना
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंदर इन दिनों कुछ भी सही नहीं चल रहा है. लगातार सदन के सत्र हंगामे के चलते खराब हो रहे हैं. पिछले दो सत्रों की बात की जाए तो हंगामे की वजह से कार्यवाही बिल्कुल भी नहीं हो पाई है, हालांकि एजेंडा जरूर पास हुआ है. पिछले सत्र में जबरदस्त हंगामे के बीच इसे पास कराया गया जिसके ऊपर कोई बहस भी नहीं हुई.
'भाजपा के पार्षद काम करने आए हैं'
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंदर हो रहे लगातार हंगामे के बीच ईटीवी भारत की टीम ने निगम के मेयर अवतार सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों को सिर्फ हंगामा करना आता है. वे जनता के लिए काम करना चाहते ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षदों को जनता ने चुना है और जनता के लिए काम करना ही हमारा उद्देश्य है. हम आम जनता के लिए काम कर रहे हैं.
सत्र नहीं चल रहा है कहना गलत
ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि सत्र नहीं चल रहा है सत्र बिल्कुल चल रहा है और हंगामे के बीच चल रहा है. साथ ही हमने इस बार एजेंडे को भी पास कर दिया है, जिससे आने वाले भविष्य में जनता को फायदा मिलेगा और उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र का विकास भी हो सकेगा.
सफाई कर्मचारी जल्द ही होंगे पक्के!
सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पर में मेयर अवतार सिंह ने कहा कि हम लगातार इस मुद्दे पर बैठके कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों को पक्का करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और कुछ सफाई कर्मचारियों की फाइलों को आगे बढ़ाया जा चुका है. साथ ही साथ अब तक 3 सफाई कर्मचारियों को पक्का भी कर दिया गया है. आने वाले समय में लगातार सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.
हमारा लक्ष्य है कि 2006 तक जिन भी सफाई कर्मचारियों ने उत्तरी नगर निगम को अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया था उन सभी को पक्का किया जाए.