नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की नरेला थाना पुलिस ने विक्रांत नाम के घोषित बीसी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. जिससे यह लोग गिरफ्तारी के दौरान घूम रहे थे. स्प्लेंडर गाड़ी जो कि बवाना थाना इलाके से चोरी की गई थी, उसी से विक्की और प्रदीप नाम के दोनों बदमाश घूम रहे थे. पुलिस ने इनके पास से झपटमारी किया हुआ एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
पुलिस खासतौर से विक्रांत और उसमें विक्की नाम के बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे घोषित बीसी द्वारा किए गए और भी अपराधों का खुलासा किया जा सके. साथ ही इसके प्रदीप से भी पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है और उम्मीद लगाई जा रही है, कि पूछताछ के दौरान और भी कई मामलों का खुलासा हो सकेगा. इनकी गिरफ्तारी को पुलिस इसलिए अपनी एक बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि विक्रांत नाम का घोषित बीसी कई दिनों से फरार चल रहा था जो कि अब पुलिस की गिरफ्त में है.