नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है और तारीखों का ऐलान लगते ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. उससे पहले दिल्ली सरकार लगातार उद्घाटन और अपनी योजनाओं की शुरुआत में लगी हुई है. जिससे ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच में जगह बनाई जा सके.
वाई-फाई की शुरूआत की गई
इसी के चलते बुराड़ी विधानसभा के संत नगर की शुरुआत की गई. सदर मार्केट के पास वाईफाई की शुरुआत स्थानीय विधायक संजीव झा द्वारा की गई. जिससे मार्केट में आने जाने वाले लोग स्टूडेंट्स और दुकानदारों को सीधा फायदा मिल सकेगा. विधायक संजीव झा ने सभी के सामने उसी वाईफाई से कनेक्शन जोड़ कर वीडियो कॉल करके भी दिखाया.
'AAP कार्यकर्ताओं ने लगाया नाया नारा'
इस दौरान विधायक संजीव झा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन लोगों को भी करारा जवाब दिया जो हर बार बुराड़ी इलाके में पोस्टर लगा रहे थे कि वादे तेरे हाई-फाई कहां गया वाईफाई. इस पर जवाब देते हुए एक नया नारा बनाया आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया वादे हमारे हाई-फाई लो मिल गया सबको वाईफाई .