पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत के खिलाफ आगामी बहु-प्रतिक्षित बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बुमराह को 'एक्स फैक्टर' बताया है तो वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि वह बिल्ली की तरह दबे पांव आकर कमाल कर जाता है.
पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह की जमकर तारीफ
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में बुमराह शुक्रवार, 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने टेस्ट सीरीज से पहले उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं.
CAPTAIN JASPRIT BUMRAH 🦁 pic.twitter.com/tDcoPxnAnt
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2024
स्थानीय मीडिया के अनुसार 70 के दशक में वेस्टइंडीज तेज आक्रमण के स्वर्णिम दौर के बाद पहली बार किसी तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को डराया है. बुमराह ने भारत के पिछले 2 टेस्ट दौरों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लिए थे, जिसमें 2018 बॉक्सिंग डे टेस्ट में लिए गए 6 विकेट भी शामिल हैं.
बुमराह 'एक्स फैक्टर' है: हेड
कंगारु बल्लेबाज हेड ने कहा, 'उसका (बुमराह) का सामना करना नामुमकिन जैसा है. आपको लगता है कि आप एक कदम आगे हैं लेकिन हमेशा वह आपसे एक कदम आगे निकलता है. उन्होंने आगे कहा, 'खेल के किसी भी फॉर्मेट में वह अद्भुत है. वह 'एक्स फैक्टर' है और हर मैच में छाप छोड़ने वालों में से है. बड़े मैचों में आपको बड़े खिलाड़ी चाहिए और वह सबसे बड़ा है. वह बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनने वाला है'.
Travis Head on Bumrah:-" you try to feel like you're one step ahead, but it always feels like he's that next step. any format of the game, he's incredible. he's their
— Rohit Baliyan (@rohit_balyan) November 19, 2024
x-factor, he's the guy they go to every time; and more often than not, he's able to produce for them. in big… pic.twitter.com/HsPEcS5PQ5
ब्रेट ली ने किया मजाक
जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन पारंपरिक नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'वह बिल्ली की तरह दबे पांव आता है'.
वह थोड़ा जल्दी आता है: ख्वाजा
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा, 'जब मैंने पहली बार बुमराह का सामना किया तो मुझे लगा कि अरे यह अचानक कहां से आ गया. उसके एक्शन और गेंद छोड़ने के तरीके की वजह से वह थोड़ा जल्दी आता है. मिचेल जॉनसन की तरह'.
Head coach Gautam Gambhir & Jasprit Bumrah having a chat during the practice session at Perth 🏏 @GautamGambhir @Jaspritbumrah93 @BCCI pic.twitter.com/XLCA2O5UmS
— Gauti Harshit Dhiman (GG Ka Parivar) (@GautiDhiman) November 19, 2024
बुमराह को खेलना आसान नहीं
बुमराह के खिलाफ विभिन्न फॉर्मेट में 56.67 की औसत से रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा,'उसका एक्शन थोड़ा अलग है. उसकी आदत बनाने में समय लगता है. हमने उसके खिलाफ इतना खेल लिया है लेकिन अभी भी उसके सामने लय पकड़ने में समय लगता है'.