नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा (सऊदी अरब) में होने वाली है. उससे पहले ये बड़ा सवाल बना हुआ है कि केएल राहुल के लिए कौन सी टीम सबसे बड़ी बोली लगाने वाली है, वो किस टीम का हिस्सा बनेंगे इसे जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं.
राहुल के लिए ये दो टीमें लगाएंगी बोली
इस नीलामी में केएल राहुल पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें दांव लगा सकती हैं. इन दोनों टीमों को विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है और इस रोल के लिए राहुल एक बेहतरीन विकल्प हैं. उन्होंने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उठाई थी. इसके साथ ही वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी विकेटकीपिंग कर चुके हैं.
🗣 #KLRahul to Chennai? To Hyderabad? Or back to Bengaluru? StarCast expert Sunil Gavaskar shares his predictions on which team will be KL's next #IPL franchise!
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 18, 2024
Where do you think the wicket-keeper batter will head to during the #TATAIPLAuction?
📺 Watch #IPLAuction 👉 NOV… pic.twitter.com/mED9H1KWy1
अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आगामी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राहुल को अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. वो राहुल के लिए खुलकर पैसे लुटा सकती है.
आरसीबी और सीएसके को है विकेटकीपर बैटर की जरूरत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था, जबकि निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बदोनी को रिटेन किया था. आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था. वहीं सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी रिटेन किया था. इन दोनों टीमों ने कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज रिटेन नहीं किया, अब उन्हें एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत होगी.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे लगता है कि दो दक्षिण फ्रेंचाइजी, बेंगलुरु और चेन्नई, केएल राहुल को चुनेंगे. उनके लिए शायद हैदराबाद भी जाए, लेकिन बैंगलोर निश्चित रूप से केएल राहुल का गृहनगर है. इसलिए बेंगलुरु केएल राहुल को चुन सकता है'.