नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली में बदमाशों के बुलंद हौसलों का नया उदाहरण सामने आया है. यहां होलंबी इलाके के सन्नोठ गांव में दो बदमाश बाइक पर सवार होकर किराना स्टोर पहुंचे और दुकान के मालिक को धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. आरोप है कि बदमाशों ने पहले दुकान में फायरिंग की और फिर पैसे मांगे. इसके बाद वे पैसे न मिलने पर हवाई पायरिंग कर फरार हो गए.
आशंका जताई जा रही है कि इनमें से एक आरोपी होलंबी का ही है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. बदमाश पैसे लूटने की मंशा से दुकान पर आए थे. घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. हालांकि मामले में आरोपी कौन हैं, इसे लेकर खुलास नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल
गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में बदमाशों द्वारा ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जाना आम होता जा रहा है. मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में महिला को घर में घुसकर गोली मारने का मामला सामने आया था. घटना में बदमाशों ने महिला पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाई थी, जिससे महिला की मौत हो गई थी. ऐसे ही दिल्ली में दुष्कर्म पीड़िता को बदमाशों द्वारा एसिड अटैक करने को लेकर धमकी देने की घटना भी सामने आ चुकी है. इन बातों से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपराध का स्तर पता लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: 10 साल बाद लिया बहन की मौत का बदला! भाई ने धोखा देने वाले शख्स की चाकू गोदकर की हत्या