ETV Bharat / state

Delhi Firing: प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर गोली चलाते हुए CCTV में कैद हुए बदमाश, जानिए पूरा मामला - delhi crime

बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया सामने है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:36 PM IST

प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है. आए दिन बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. लूट, गोलीबारी और एक्सटॉर्शन नरेला इलाके में आम बात हो गई है. ताजा मामला गुरुवार को सामने आया है, जिसका अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. गुरुवार देर शाम नरेला थाना इलाके के रामपुर गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. इस हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम: प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनका इलाज लगातार जारी है. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ चुका है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. बदमाश कितने बेखौफ तरीके से दिन के उजाले में ही वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचते हैं. एक बाइक पर तीन की संख्या में बदमाश है. सभी बदमाशों के पास हथियार है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े ही आसानी से मौका ए वारदात से फरार हो गए. पुलिस ने इस सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

24 घंटे बाद भी पुलिस का हाथ खाली: बता दें कि वारदात के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ऐसे में कहीं ना कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. शुरुआती जांच में यह बात निकलकर आई है कि इस पूरी वारदात को फिरौती की रकम के लिए अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Noida Stunt Video: थार सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल, कटा 25,500 का चालान

प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है. आए दिन बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. लूट, गोलीबारी और एक्सटॉर्शन नरेला इलाके में आम बात हो गई है. ताजा मामला गुरुवार को सामने आया है, जिसका अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. गुरुवार देर शाम नरेला थाना इलाके के रामपुर गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. इस हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम: प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनका इलाज लगातार जारी है. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ चुका है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. बदमाश कितने बेखौफ तरीके से दिन के उजाले में ही वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचते हैं. एक बाइक पर तीन की संख्या में बदमाश है. सभी बदमाशों के पास हथियार है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े ही आसानी से मौका ए वारदात से फरार हो गए. पुलिस ने इस सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

24 घंटे बाद भी पुलिस का हाथ खाली: बता दें कि वारदात के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ऐसे में कहीं ना कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. शुरुआती जांच में यह बात निकलकर आई है कि इस पूरी वारदात को फिरौती की रकम के लिए अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Noida Stunt Video: थार सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल, कटा 25,500 का चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.