नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों की हड़ताल खत्म नहीं हुई. 2 महीने की तनख्वाह मिलने के बाद भी हड़ताल जारी है. शिक्षकों ने अगले 48 घंटे के लिए हड़ताल स्थगित की है. मेयर और अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद शिक्षकों ने आगे का फैसला लेने की बात कही है. मांगे ना पूरी होने पर शिक्षकों ने भूख हड़ताल करने की बात कही है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम इन दिनों बुरे हालात से गुजर रहा है. एक तरफ जहां निगम के कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिली है. वहीं दूसरी तरफ निगम के शिक्षक भी अपनी मांगों को लेकर अब हड़ताल पर बैठ गए हैं. बता दें निगम के शिक्षक एरियर बोनस और वेतन को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. जिसके बाद उन्हें निगम के तमाम नेता मनाने गए, लेकिन उन्हें मानने से मना कर दिया.
2 दिन के लिए स्थगित की गई हड़ताल
हालांकि सत्र के अंदर निगम के सभी शिक्षकों की 2 महीने की तनखा रिलीज कर दी गई, लेकिन उसके बावजूद भी सभी शिक्षकों ने अपनी हड़ताल खत्म नहीं की. बल्कि 2 दिन के लिए स्थगित कर दी है. जब तक कि मेयर और शिक्षा के अधिकारियों के साथ शिक्षकों की बैठक नहीं हो जाती.
'मांगों को मनवाने के लिए भूख हड़ताल भी करेंगे'
निगम के शिक्षकों में से एक दीपक गोस्वामी जो हड़ताल पर बैठे थे. उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि हमारी हड़ताल खत्म नहीं हुई है. सिर्फ 2 दिन के लिए स्थगित हुई है और यह जारी रहेगी. जरूरत पड़ी तो हम अपनी मांगों को मनवाने के लिए भूख हड़ताल भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मेयर ने हमें आश्वासन दिया है कि 2 दिन के भीतर हमारी बैठक निगम के अधिकारियों के साथ करवाएंगे. जिसमें हमारी सभी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा. यदि बैठक में हमारी समस्याओं का समाधान नहीं निकलता और हमारा बकाया हमें नहीं दिया जाता, तो हम निगम के दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल करेंगे.
निगम के खिलाफ लगाए नारे
आपको बता दें कि देर शाम को खुद स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश शिक्षकों को मनाने गए थे, लेकिन शिक्षकों ने मानने से मना कर दिया. जिसके बाद खुद मेयर को आखिरकार शिक्षकों को मनाने जाना पड़ा. लेकिन शिक्षकों ने नगर निगम के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए.
मेयर के कहने पर हड़ताल स्थगित की
जिसके बाद मेयर वाकआउट कर गए, लेकिन थोड़ी देर बाद मेयर दोबारा शिक्षकों के बीच में गए. उनसे बातचीत की और साथ ही उन्हें मनाने की भी पूरी कोशिश की. जिसके बाद शिक्षकों ने बड़ी मुश्किल से मेयर की बात मानकर हड़ताल को अगले 2 दिन के लिए स्थगित किया.