नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए कई राजनीतिक दलों ने एक के बाद एक अपने सभी होली मिलन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. इसी बीच अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने भी अपना होली मिलन का कार्यक्रम फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है.
जिसके पीछे उन्होंने कोरोना वायरस को कारण बताया है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस देश के अंदर दस्तक दे चुका है. ऐसे में सावधानियां बरतने की जरूरत है और हमें एक जगह पर भीड़ एकत्रित नहीं करनी चाहिए.
साथ ही साथ मैं अपने पूरे क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि होली के शुभ अवसर पर होली जरूर मनाए परंतु सभी लोग एक-दूसरे का अभिवादन नमस्कार करके करें.हाथ मिलाकर नही, हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार करना अंग्रेजों की परंपरा रही है. भारत देश की संस्कृति 5000 साल पुरानी है ऐसे में हमे अपने मित्रों का और अपने परिजनों का स्वागत नमस्कार करके करना चाहिए.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर बताया कि उन्होंने अपना होली मिलन का कार्यक्रम स्थगित किया है.जिसकी वजह कोरोना वायरस है और उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से अपील भी की है कि इस बार होली के अवसर पर लोग एक दूसरे का अभिवादन नमस्कार करके करें.