ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने रोका फंड, नहीं दे पा रहे कर्मचारियों का वेतन- मेयर जय प्रकाश - दिल्ली सरकार ने रोका एमसीडी का फंड

नॉर्थ एमसीडी में वित्तीय संकट के चलते कर्मचारियों को बीते तीन से पांच महीनों का वेतन नहीं मिला है. वहीं एनएमसीडी के मेयर जय प्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जल्द ही कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन जारी किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने एनएमसीडी का फंड रोक लिया है.

Mayor accuses Delhi government of withholding funds from MCD
मेयर ने दिल्ली सरकार पर एनएमसीडी का फंड रोकने का आरोप लगाया
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 8:11 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में वित्तीय संकट टलने का नाम नहीं ले रहा है. कर्मचारियों को बीते तीन से पांच महीनों का वेतन नहीं मिला है. वहीं एनएमसीडी के मेयर जय प्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जल्द ही कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन जारी किया जाएगा.

मेयर ने दिल्ली सरकार पर एनएमसीडी का फंड रोकने का आरोप लगाया

वेतन ना मिलने से परेशान निगम कर्मचारी
नॉर्थ एमसीडी में वित्तीय संकट बरकरार है. एनएमसीडी के मेयर जय प्रकाश के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा फंड ना जारी किए जाने और निगम को अपने राजस्व स्त्रोतों से उम्मीद के मुताबिक आय प्राप्त न होने की वजह से निगम की आर्थिक स्थिति लगातार भयावह बनी हुई है. निगम कर्मचारियों का बकाया वेतन अब पांच महीने का हो गया है. सिर्फ डॉक्टर, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ को सितंबर माह तक का वेतन मिला है. बाकी निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को जुलाई के बाद वेतन नहीं मिला है.

'निगम को राजस्व मिलते ही वेतन जारी होगा'

आर्थिक हालातों पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेयर जय प्रकाश ने कहा कि पिछले 2 महीने में निगम ने अपने कर्मचारियों का तीन महीने का वेतन जारी किया है. निगम अपने कर्मचारियों का वेतन जारी करने के लिए प्रतिबद्ध है. जैसे ही निगम को राजस्व की प्राप्ति होती है वैसे ही निगम कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया जाता है. सभी विकास कार्य को रोक कर सबसे पहले निगम राजस्व अर्जित करके अपने कर्मचारियों के वेतन जारी करने का प्रयास कर रहा है.

दिवाली के बाद जारी करना था एक महीने का वेतन
निगम ने दिवाली के बाद एक महीने का वेतन देने की बात कही थी, लेकिन अब तक वेतन जारी नहीं किया गया है. मेयर जय प्रकाश भी वेतन जारी करने को लेकर किये गए वादे को पूरा नहीं कर पाए. हालांकि आने वाले सप्ताह में निगम कर्मचारियों को सिर्फ एक महीने का वेतन मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर वेतन न मिलने की वजह से निगम कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है.

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में वित्तीय संकट टलने का नाम नहीं ले रहा है. कर्मचारियों को बीते तीन से पांच महीनों का वेतन नहीं मिला है. वहीं एनएमसीडी के मेयर जय प्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जल्द ही कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन जारी किया जाएगा.

मेयर ने दिल्ली सरकार पर एनएमसीडी का फंड रोकने का आरोप लगाया

वेतन ना मिलने से परेशान निगम कर्मचारी
नॉर्थ एमसीडी में वित्तीय संकट बरकरार है. एनएमसीडी के मेयर जय प्रकाश के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा फंड ना जारी किए जाने और निगम को अपने राजस्व स्त्रोतों से उम्मीद के मुताबिक आय प्राप्त न होने की वजह से निगम की आर्थिक स्थिति लगातार भयावह बनी हुई है. निगम कर्मचारियों का बकाया वेतन अब पांच महीने का हो गया है. सिर्फ डॉक्टर, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ को सितंबर माह तक का वेतन मिला है. बाकी निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को जुलाई के बाद वेतन नहीं मिला है.

'निगम को राजस्व मिलते ही वेतन जारी होगा'

आर्थिक हालातों पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेयर जय प्रकाश ने कहा कि पिछले 2 महीने में निगम ने अपने कर्मचारियों का तीन महीने का वेतन जारी किया है. निगम अपने कर्मचारियों का वेतन जारी करने के लिए प्रतिबद्ध है. जैसे ही निगम को राजस्व की प्राप्ति होती है वैसे ही निगम कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया जाता है. सभी विकास कार्य को रोक कर सबसे पहले निगम राजस्व अर्जित करके अपने कर्मचारियों के वेतन जारी करने का प्रयास कर रहा है.

दिवाली के बाद जारी करना था एक महीने का वेतन
निगम ने दिवाली के बाद एक महीने का वेतन देने की बात कही थी, लेकिन अब तक वेतन जारी नहीं किया गया है. मेयर जय प्रकाश भी वेतन जारी करने को लेकर किये गए वादे को पूरा नहीं कर पाए. हालांकि आने वाले सप्ताह में निगम कर्मचारियों को सिर्फ एक महीने का वेतन मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर वेतन न मिलने की वजह से निगम कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.