नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में विधायक दफ्तर का घेराव किया गया. पीने के पानी की किल्लत को लेकर जेडीयू ने विधायक दफ्तर पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारे लगाए गए. लोगों ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही है.
जेडीयू के दिल्ली उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बुराड़ी विधानसभा के विधायक दफ्तर पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया. रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता और स्थानीय लोग दिल्ली जेडीयू के बैनर तले इकट्ठा हुए. करीब 2 किलोमीटर लंबा मार्च निकालते हुए सभी विधायक दफ्तर पर पहुंचे. इस दौरान बुराड़ी की मुख्य सड़क पर जाम भी लगा दिया गया.
'पीने के लिए मिल रहा है गंदा पानी'
लोगों का कहना है कि बुराड़ी विधानसभा की कॉलोनियों में दिल्ली जल बोर्ड से पीने के पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है. और कई जगह गंदा पानी आ रहा है, तो कई कॉलोनियों में दिल्ली जल बोर्ड का पानी मिल ही नहीं पा रहा है.
'पानी नहीं पहुंचा, बिल आ गया'
लोगों ने विधायक पर पानी के मुद्दे को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इनका कहना है कि जल बोर्ड का पानी लोगों तक नहीं पहुंच रहा है बल्कि बिल जरूर आए हैं. कुछ लोग पानी के बिल अपने साथ भी लिए हुए थे.
केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगाए नारे
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी और करीब 4 घंटे तक यह प्रदर्शन चला साथ ही साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विधायक दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया और दिल्ली सरकार और स्थानीय लोगों के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.
'संवैधानिक लड़ाई लड़ते रहेंगे'
काफी देर तक प्रदर्शन के बाद ये लोग विधायक कार्यालय में मौजूद दूसरे कार्यकर्ताओं को अपना ज्ञापन देकर लौट आए और उनका कहना है कि वो पानी की इस समस्या के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ते रहेंगे.