ETV Bharat / state

बुराड़ी: पीने के पानी की किल्लत को लेकर JDU ने किया विधायक दफ्तर का घेराव - protest over drinking water shortage

जेडीयू के दिल्ली उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बुराड़ी विधानसभा के विधायक दफ्तर पर पीने के पानी की किल्लत को लेकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया.

विधायक ऑफिस हंगामा ETV BHARAT
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:22 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में विधायक दफ्तर का घेराव किया गया. पीने के पानी की किल्लत को लेकर जेडीयू ने विधायक दफ्तर पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारे लगाए गए. लोगों ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही है.

पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने लगाए नारे

जेडीयू के दिल्ली उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बुराड़ी विधानसभा के विधायक दफ्तर पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया. रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता और स्थानीय लोग दिल्ली जेडीयू के बैनर तले इकट्ठा हुए. करीब 2 किलोमीटर लंबा मार्च निकालते हुए सभी विधायक दफ्तर पर पहुंचे. इस दौरान बुराड़ी की मुख्य सड़क पर जाम भी लगा दिया गया.

'पीने के लिए मिल रहा है गंदा पानी'
लोगों का कहना है कि बुराड़ी विधानसभा की कॉलोनियों में दिल्ली जल बोर्ड से पीने के पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है. और कई जगह गंदा पानी आ रहा है, तो कई कॉलोनियों में दिल्ली जल बोर्ड का पानी मिल ही नहीं पा रहा है.

'पानी नहीं पहुंचा, बिल आ गया'
लोगों ने विधायक पर पानी के मुद्दे को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इनका कहना है कि जल बोर्ड का पानी लोगों तक नहीं पहुंच रहा है बल्कि बिल जरूर आए हैं. कुछ लोग पानी के बिल अपने साथ भी लिए हुए थे.

केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगाए नारे
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी और करीब 4 घंटे तक यह प्रदर्शन चला साथ ही साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विधायक दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया और दिल्ली सरकार और स्थानीय लोगों के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.

'संवैधानिक लड़ाई लड़ते रहेंगे'
काफी देर तक प्रदर्शन के बाद ये लोग विधायक कार्यालय में मौजूद दूसरे कार्यकर्ताओं को अपना ज्ञापन देकर लौट आए और उनका कहना है कि वो पानी की इस समस्या के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ते रहेंगे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में विधायक दफ्तर का घेराव किया गया. पीने के पानी की किल्लत को लेकर जेडीयू ने विधायक दफ्तर पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारे लगाए गए. लोगों ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही है.

पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने लगाए नारे

जेडीयू के दिल्ली उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार को बुराड़ी विधानसभा के विधायक दफ्तर पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया. रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता और स्थानीय लोग दिल्ली जेडीयू के बैनर तले इकट्ठा हुए. करीब 2 किलोमीटर लंबा मार्च निकालते हुए सभी विधायक दफ्तर पर पहुंचे. इस दौरान बुराड़ी की मुख्य सड़क पर जाम भी लगा दिया गया.

'पीने के लिए मिल रहा है गंदा पानी'
लोगों का कहना है कि बुराड़ी विधानसभा की कॉलोनियों में दिल्ली जल बोर्ड से पीने के पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है. और कई जगह गंदा पानी आ रहा है, तो कई कॉलोनियों में दिल्ली जल बोर्ड का पानी मिल ही नहीं पा रहा है.

'पानी नहीं पहुंचा, बिल आ गया'
लोगों ने विधायक पर पानी के मुद्दे को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इनका कहना है कि जल बोर्ड का पानी लोगों तक नहीं पहुंच रहा है बल्कि बिल जरूर आए हैं. कुछ लोग पानी के बिल अपने साथ भी लिए हुए थे.

केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगाए नारे
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी और करीब 4 घंटे तक यह प्रदर्शन चला साथ ही साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विधायक दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया और दिल्ली सरकार और स्थानीय लोगों के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए.

'संवैधानिक लड़ाई लड़ते रहेंगे'
काफी देर तक प्रदर्शन के बाद ये लोग विधायक कार्यालय में मौजूद दूसरे कार्यकर्ताओं को अपना ज्ञापन देकर लौट आए और उनका कहना है कि वो पानी की इस समस्या के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ते रहेंगे.

Intro:दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में विधायक दफ्तर का किया गया घेराव पीने के पानी की किल्लत को लेकर जेडीयू ने विधायक दफ्तर पर किया प्रदर्शन जमकर लगाए आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारे सैकड़ों लोगों ने विधायक दफ्तर का किया घेराव कहां लोगों को पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं करा पा रही है केजरीवाल सरकार


Body:दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में विधायक ऑफिस का सैकड़ों लोगों ने किया घेराव जेडीयू कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पहुंचे विधायक दफ्तर जेडीयू के दिल्ली उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज बुराड़ी विधानसभा के विधायक दफ्तर पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया इन लोगों का कहना है कि बुराड़ी विधानसभा की कॉलोनियों में दिल्ली जल बोर्ड के पीने की नियमित सप्लाई नहीं हो पा रही है कई जगह धंधा पानी आ रहा है तो कई कालोनियों में दिल्ली जल बोर्ड का पानी मिल ही नहीं पा रहा इसी मुद्दे को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में दिल्ली जेडीयू के बैनर तले लोग इकट्ठा हुए और करीब 2 किलोमीटर लंबा मार्च निकालते हुए विधायक दफ्तर पर इकट्ठा हुए इस दौरान बुराड़ी की मुख्य सड़क पर जाम भी लगा दिया गया लोगों ने विधायक पर पानी के मुद्दे को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए इनका कहना है कि जल बोर्ड के पानी लोगों तक नहीं पहुंच रहा है बल्कि बिल जरूर आए हैं कई पानी के बिल तो यह अपने साथ भी लिए हुए थे इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी और करीब 4 घंटे तक यह प्रदर्शन चला साथ ही साथ दिल्ली जल बोर्ड के बारे में बताया गया कि पानी की जो सप्लाई होती है वह भी नियमित रूप से नहीं की जाती प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विधायक दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया और दिल्ली सरकार और स्थानीय लोगों के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए


Conclusion:काफी देर तक प्रदर्शन के बाद यह लोग विधायक कार्यालय में मौजूद दूसरे कार्यकर्ताओं को अपना ज्ञापन देकर लौट आए और उनका कहना है कि वह पानी के इस समस्या के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ते रहेंगे कहीं ना कहीं यह पानी की लड़ाई के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जुड़ा हो सकता है क्योंकि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं लोगों को जन समस्याएं भी नजर आने लग गए हैं और हर कोई लोगों के मुद्दे को उठाकर अपनी सियासी रोटी सेकने की फिराक में लगा हुआ है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.