ETV Bharat / state

शादीशुदा व्यक्ति ने की थी 'लिव इन पार्टनर' की हत्या, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

DELHI Murder Case: दिल्ली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 2 दिसंबर को रोहिणी सेक्टर 28 में युवती के खून से लथपथ हालत में होने की पुलिस को मिली थी. घायल हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2024, 4:00 PM IST

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने शाहबाद डेयरी इलाके में ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने 250 ऑटो और 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस ने नांगलोई इलाके से लाइव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया, जिसने महिला की इसलिए हत्या कर दी थी कि वह अपने लविंग पार्टनर से शादी के लिए बार-बार दबाव बना रही थी.

दरअसल, 2 दिसंबर को रोहिणी सेक्टर 28 इलाके के पास एक महिला घायल अवस्था में पड़ी थी. पुलिस इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. करीब 5 दिन बाद महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस बाबत हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की, लेकिन पुलिस के पास सबूत के नाम पर कुछ भी नहीं था.

इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए पुलिस दोबारा से वारदात वाली जगह पहुंची. जब पूरे मामले की जांच की गई तो वहां पुलिस को खून के टायरों के निशान मिले. जिससे साफ हुआ कि यह निशान ऑटो की है. फिर पुलिस ऑटो चालकों से पूछताछ करने लगी और घटना के रूट को फॉलो करते हुए करीब 500 सीसीटीवी कैमरे की भी जांच किए. आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस ने नांगलोई इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक महिला बिहार की रहने वाली थी.

आरोपी और महिला दोनों बिहार के एक ही गांव के रहने वाले हैं. मृतका जो शादीशुदा थी, वह एक दूसरे से प्यार करने लगे. इसी प्रेम के चलते दोनों बिहार से दिल्ली आकर परिवार से अलग एक साथ रहने लगे. आरोपी भी शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. इसी बीच मृतका आरोपी से शादी के लिए दबाव बनाने लगी और यह बात उसको नागवार गुजरी. आरोपी ने हत्या की साजिश रची और फिर महिला को एक सुनसान जगह पर डंडों से वार कर मरा हुआ सोचकर वहां से फरार हो गया.

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने शाहबाद डेयरी इलाके में ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने 250 ऑटो और 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस ने नांगलोई इलाके से लाइव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया, जिसने महिला की इसलिए हत्या कर दी थी कि वह अपने लविंग पार्टनर से शादी के लिए बार-बार दबाव बना रही थी.

दरअसल, 2 दिसंबर को रोहिणी सेक्टर 28 इलाके के पास एक महिला घायल अवस्था में पड़ी थी. पुलिस इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. करीब 5 दिन बाद महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस बाबत हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की, लेकिन पुलिस के पास सबूत के नाम पर कुछ भी नहीं था.

इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए पुलिस दोबारा से वारदात वाली जगह पहुंची. जब पूरे मामले की जांच की गई तो वहां पुलिस को खून के टायरों के निशान मिले. जिससे साफ हुआ कि यह निशान ऑटो की है. फिर पुलिस ऑटो चालकों से पूछताछ करने लगी और घटना के रूट को फॉलो करते हुए करीब 500 सीसीटीवी कैमरे की भी जांच किए. आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस ने नांगलोई इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक महिला बिहार की रहने वाली थी.

आरोपी और महिला दोनों बिहार के एक ही गांव के रहने वाले हैं. मृतका जो शादीशुदा थी, वह एक दूसरे से प्यार करने लगे. इसी प्रेम के चलते दोनों बिहार से दिल्ली आकर परिवार से अलग एक साथ रहने लगे. आरोपी भी शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. इसी बीच मृतका आरोपी से शादी के लिए दबाव बनाने लगी और यह बात उसको नागवार गुजरी. आरोपी ने हत्या की साजिश रची और फिर महिला को एक सुनसान जगह पर डंडों से वार कर मरा हुआ सोचकर वहां से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.