ETV Bharat / state

Murder in Delhi: आजादपुर मंडी में ईंट से पीट-पीट कर युवक की हत्या, बडोला गांव का रहने वाला था शख्स - आजादपुर मंडी में ईंट से पीट पीट कर युवक की हत्या

राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी में युवक की ईंट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. युवक मंडी के पास ही बडोला गांव का रहने वाला था. वह आजादपुर मंडी में काम करता था. मंडी के अंदर ही एक सुनसान इलाके से उसकी लाश बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2023, 7:14 AM IST

आजादपुर मंडी में ईंट से पीट-पीट कर युवक की हत्या

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. उत्तर-पश्चिम दिल्ली के महिंद्रा पैक थाना क्षेत्र के आजादपुर मंडी के अंदर गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं और उसके दांत भी टूटे हुए हैं. शव के पास एक ईंट भी पड़ी थी जिस पर खून के निशान थे. देखने से ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या ईंट से पीट-पीटकर की गई है.

जानकारी के मुताबिक, 32 साल का तरूण त्यागी अपने परिवार के साथ आजादपुर मंडी के पास बडोला गांव में रहता था. हर दिन की तरह वह सुबह अपने घर से निकला थे, जिसका काम आजादपुर मंडी में था. सुबह घर से निकलने के बाद परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ तो अचानक कुछ लोगों ने तरूण के भाई को बताया कि उसका शव आजादपुर मंडी में सुनसान इलाके में दीवार के पास पड़ा है.

तरूण का भाई आनन-फानन में वहां पहुंचा तो देखा कि वह खून से लथपथ मृत पड़ा है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां महिंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के भाई ने बताया कि तरुण त्यागी की 2 साल पहले ही शादी हुई थी और कुछ दिन पहले ही वह पिता बना था.

तरूण के भाई ने बताया कि परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक तरूण की हत्या के बाद पूरा परिवार गमगीन है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है और किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर तरुण की हत्या किसने और क्यों की. किसी भी तरह की आपसी रंजिश और झगड़े से भी इनकार किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने तरुण के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद ओयो होटल के कमरा नंबर 109 में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में मानवता शर्मसर, पैर से बर्तन टच होने पर महिला ने 14 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, पढ़ें फिर क्या हुआ

आजादपुर मंडी में ईंट से पीट-पीट कर युवक की हत्या

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. उत्तर-पश्चिम दिल्ली के महिंद्रा पैक थाना क्षेत्र के आजादपुर मंडी के अंदर गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं और उसके दांत भी टूटे हुए हैं. शव के पास एक ईंट भी पड़ी थी जिस पर खून के निशान थे. देखने से ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या ईंट से पीट-पीटकर की गई है.

जानकारी के मुताबिक, 32 साल का तरूण त्यागी अपने परिवार के साथ आजादपुर मंडी के पास बडोला गांव में रहता था. हर दिन की तरह वह सुबह अपने घर से निकला थे, जिसका काम आजादपुर मंडी में था. सुबह घर से निकलने के बाद परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ तो अचानक कुछ लोगों ने तरूण के भाई को बताया कि उसका शव आजादपुर मंडी में सुनसान इलाके में दीवार के पास पड़ा है.

तरूण का भाई आनन-फानन में वहां पहुंचा तो देखा कि वह खून से लथपथ मृत पड़ा है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां महिंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के भाई ने बताया कि तरुण त्यागी की 2 साल पहले ही शादी हुई थी और कुछ दिन पहले ही वह पिता बना था.

तरूण के भाई ने बताया कि परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक तरूण की हत्या के बाद पूरा परिवार गमगीन है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है और किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर तरुण की हत्या किसने और क्यों की. किसी भी तरह की आपसी रंजिश और झगड़े से भी इनकार किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने तरुण के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद ओयो होटल के कमरा नंबर 109 में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में मानवता शर्मसर, पैर से बर्तन टच होने पर महिला ने 14 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, पढ़ें फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.