नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके स्थित संत परमानंद हॉस्पिटल के बाहर खड़ी एक कार में संदिग्ध हालात में व्यक्ति का शव मिला. देखा गया कि गाड़ी का इंजन चालू था और व्यक्ति के मुंह से झाग निकल रहा था. इस दौरान एक राहगीर ने सिविल लाइन थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर कार का पिछला शीशा तोड़ा ओर युवक को बाहर निकालकर संत परमानंद हॉस्पिटल पहुंचाया. हालांकि जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे सिविल लाइन थाने की पुलिस को घटना की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. मृतक की पहचान ब्रह्मपुरी निवासी सुमित (21) के रूप में हुई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है कि सुमित परमानंद हॉस्पिटल के पास कैसे आया और कार में कैसे उसकी मौत हुई.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 16 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाकर मामले में पड़ताल के रोहिणी एफएसएल टीम को बुलाया. इसके साथ ही मोबाइल क्राइम टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल आगे कि कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 8वीं मंजिल से गिरकर बीएससी के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत