नई दिल्ली: महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक बटनदार चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान जुल्मी के तौर पर हुई है, जो कि शालीमार बाग के केला गोदाम के पास बनी झुग्गियों का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
महिंद्रा पार्क पुलिस ने पकड़ा बदमाश पेट्रोलिंग स्टाफ ने दिखाई सतर्कताउत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में लगातार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस काम कर रही है. इसके तहत पेट्रोलिंग टीम को अलर्ट किया गया है. कई संदिग्ध इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. इसी दौरान 19 तारीख की रात को पेट्रोलिंग स्टाफ महिंद्रा पर थाना इलाके में पेट्रोलिंग कर रहा था. हेड कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल लोकेंद्र ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा. जब उसने पुलिस को देखा तो भागने लगा. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर बदमाश को पकड़ लिया गया. फिलहाल अब तक की पूछताछ में पुलिस ने दो मामलों के खुलासे का दावा किया है. पूछताछ लगातार जारी है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली: 24 घंटे में सामने आए 152 नए कोरोना केस, 1 मरीज की मौत