नई दिल्ली: पिछले दिनों बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक ट्वीट किया था. मामले में एक शख्स ने जामिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसपर कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिकायतकर्ता लालकिले पर हमला कराने वाले का सगा भाई है.
कपिल मिश्रा ने वीडियो जारी कर कहा कि, मुझे फेसबुक पर, फ़ोन और, ट्विटर पर व्हाट्सएप पर धमकी देकर कहा जा रहा है कि 'कमलेश तिवारी' बना दिया जाएगा. मिट्टी में मिला देंगे. कतर में, दुबई में बैठे लोग धमकियां दी रहे हैं.
'आम आदमी पार्टी ने खराब किया माहौल'
कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है कि लालकिले पर हमला करने वाले आतंकवादी के भाई से ही क्यों शिकायत दर्ज करवाई आम आदमी पार्टी ने मेरे खिलाफ, मेरे परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक नफरत का माहौल क्यों बनाया जा रहा हैं. मेरी, मेरी वाइफ की, मेरे बच्चों की फ़ोटो डालकर गन्दी और भद्दी बातें की जा रही हैं. धमकियां दी जा रही हैं क्यों? क्योंकि मैंने जनसंख्या नियंत्रण की बात की. पॉपुलेशन कंट्रोल की बात की.
सोशल मीडिया एकाउंट क्यों करवाया सस्पेंड
वीडियो संदेश में कपिल मिश्रा ने कहा कि मेरा ट्विटर एकाउंट ससपेंड करवा दिया गया हैं. कौन लोग मेरे खिलाफ नफरत भर रहे हैं. अभिसार शर्मा, स्वाति चतुर्वेदी जैसे लोग. केजरीवाल गैंग के लोग - जो लोग देशद्रोही और आतंकवादियों की अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात करते हैं वो लोग कह रहे हैं कपिल मिश्रा को जेल में डाल दो. मार दो. चुप करा दो.
'जनसंख्या नियंत्रण के नाम से इतना डर क्यों'
जो बोले उसे मार दो. ख़तम कर दो. आज मेरे ऊपर हमला किया जा रहा हैं. कल आपके ऊपर किया जाएगा. आतंकवादियों के परिवार तक की मदद ली जा रही हैं. एक नफरत का माहौल मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ बनाया जा रहा हैं. मैं चुप होने वाला नहीं हूं. मुझे ये चुप करा नहीं सकतें. अगर मेरे या मेरे परिवार पर हमला होता हैं तो आप लोग ये तथ्य याद रखियेगा.