नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों में इजाफा देखने को मिल रहा है. या यूं कहें कि राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बनती जा रही है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि लोग अब धीरे-धीरे सोशल डिस्टेंसिंग के सभी कायदे कानून को भूलते नजर आ रहे हैं. देशभर में अनलॉक लागू होने के बाद जैसे-जैसे बाजार खुलते जा रहे हैं, लोग जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग को भूले लोग
आज अधिकतर बाजारों में और दुकानदारों के पास लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलते नजर आ ही जाते हैं. साथ ही कुछ दुकानदार भी बिना मास्क के बैठे नजर आ ही जाते हैं. हालांकि इस बाबत अधिकतर दुकानदारों का यही कहना है कि वह पूरी तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग को फोलो कर रहे हैं. साथ ही मास्क के साथ ही दुकान पर बैठ रहें हैं. कुछ दुकानदारों का तो यहां तक कहना है कि जब कोई कस्टमर बड़ी संख्या में दुकान पर आते हैं तो वह बारी-बारी से उन कस्टमर के साथ डील करते हैं और साथ ही उन लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने की सलाह देते हैं.
संक्रमण से बेखौफ
आज भले ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की बात कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बेखौफ है और शायद यह भी एक वजह है कि दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितो में इजाफा देखने को मिल रहा है. लिहाजा जरूरी है कि हम सभी लोग कोरोना वायरस को लेकर के जागरूक बने और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करें. तभी जाकर हम इस कोरोना वायरस से ना केवल बच सकते हैं बल्कि इस पर जीत भी हासिल कर सकते हैं.