नई दिल्ली: आदर्श नगर विधानसभा से विधायक पवन शर्मा ने बताया कि जहांगीरपुरी की अंबेडकर आवास कॉलोनी में लगातार गंदे पानी आने की शिकायत आ रही थी. अब इसको चेक कराया गया है. यहां पर पहले पानी की पाइप लाइन डाली हुई थी, जो कि पुरानी होने के कारण जल गई थी. अभी इसका उद्घाटन किया गया है. अब यहां पानी की नई पाइप लाइन डालने का कार्य किया जाएगा.
अन्य कॉलोनियों में भी जल्द बिछाई जाएंगी पाइपलाइन
पूरे विधानसभा में अगर इस तरीके की शिकायत कहीं दूसरी कॉलोनी से भी आती है तो वहां नई पाइप लाइन डालने का काम किया जाएगा. इससे लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मिल सके. विधायक मोहन शर्मा ने आगे बताया कि आने वाले एक से डेढ़ महीने के अंदर इस कार्य को पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली MCD का पैरामेडिकल स्टाफ हड़ताल पर, बिना इलाज के लौट रहे मरीज
अब भी दिल्ली में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां पाइप लाइन होते हुए भी पीने का पानी साफ तो क्या आ ही नहीं रहा है. जरूरत है कि दिल्ली सरकार ऐसे इलाकों पर भी ध्यान दे ताकि वहां रह रहे लोगों को पीने का साफ पानी मिल सके.