नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी में कल स्थाई समिति का महत्वपूर्ण सत्र है, जिसमें कई अहम प्रस्ताव पास किए जा सकते हैं. बता दें रानी झांसी चौक पर रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति को दूसरी जगह शिफ्ट करने के साथ चौक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के प्लान को भी पास किया जा सकता है. जबकि कुछ निजी स्कूलों को मान्यता देने के प्रस्ताव भी पास हो सकते है. विज्ञापन और पार्किंग ठेकेदारों की बकाया राशि को 6 महीने तक माफ करने का प्रस्ताव भी कल पेश होने वाला है, जिसको लेकर आप का विरोध करना तय है.
'सकारात्मक चर्चा के लिए भाजपा तैयार'
स्टैंडिंग चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि स्थाई समिति के सत्र में विपक्ष के हर एक सवाल का भली-भांति तरीके से सकारात्मक रूप से जवाब दिया जाएगा. भाजपा सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन आप की दिल्ली सरकार अपने गिरेबान में भी झांक कर देखें. उन्होंने आखिर निगम के लिए किया क्या है. जबरदस्ती निगम के फंड को रोका जा रहा है. साथ ही निगम को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की हर संभव कोशिश आप की दिल्ली सरकार के द्वारा की जा रही है, जो यह दर्शाता है कि दिल्ली सरकार किस तरह गंदी राजनीति का खेल खेल रही है.
स्टैंडिंग चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने बातचीत में बताया कि स्थाई समिति के सत्र में भाजपा सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार है. कर्मचारियों से जुड़ी किसी भी समस्या को लेकर जो भी सवाल पूछे जाएंगे, तो उसका सकारात्मक तौर पर जवाब भी दिया जाएगा. जहां तक वेतन की समस्या के समाधान की बात है, तो उसके लिए पहले आप की दिल्ली सरकार अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उसने निगम के लिए क्या कुछ किया है और आखिर क्यों निगम का फंड रोक जा रहा है.