नई दिल्ली/ मनाली: हिमाचल परिवहन निगम के सबसे लंबे दिल्ली लेह रूट पर चलने वाली बस सेवा को बंद कर दिया गया है. करीब साढे़ तीन महीने तक सेवा देने के बाद एचआरटीसी ने इसे 16 सितंबर से अधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है.
बता दें कि बीस जून को केलंग के एसडीएम अमर नेगी ने हरी झंडी देकर दिल्ली-लेह बस सेवा की शुरुआत की थी. अब यह बस सेवा जिला मुख्यालय केलांग से आगे नहीं जाएगी और दिल्ली से केलांग तक ही फिलहाल जारी रहेगी.
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया दिल्ली से लेह रूट पर चलने वाली निगम की यह बस सेवा देश में सबसे लंबे रूटों में शामिल है. इसमें निगम के छह चालक और परिचालक सेवा देते हैं. बारलाचा और तंगलंगला दर्रा से गुजरने वाला यह रूट 18 हजार फीट की ऊंचाई से होकर गुजरता है. मौसम के मिजाज और बर्फबारी की आशंका को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि इस मार्ग में सितंबर के महीने के बाद कभी भी बर्फबारी हो जाती है और कई बार वाहन बीच मार्ग में ही फंस जाते हैं. इसी के चलते सभी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हर साल 15 सितंबर के बाद इस मार्ग पर बस सेवा को बंद कर दिया जाता है.