नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का मौसम अब असर दिखाने लगा है. रात के वक्त शीत लहर चलने लगी है, लेकिन शहर में रैन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा. दिल्ली के सुल्तानपुरी में बने रैन बसेरे में पुरुषों को दी जाने वाली सुविधाओं में सोने के लिए बिस्तर की समस्या बनी हुई है. यहां नीचे फर्श पर ही लोग दरी बिछाकर सोने को मजबूर हैं. हालांकि इस बाबत केयर टेकर का कहना है कि अधिकारियों को सूचना दी गई है, जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा.
-
#WATCH दिल्ली: बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं। वीडियो AIIMS शेल्टर होम से है। pic.twitter.com/9fbD8eFN1x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं। वीडियो AIIMS शेल्टर होम से है। pic.twitter.com/9fbD8eFN1x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023#WATCH दिल्ली: बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरे का सहारा ले रहे हैं। वीडियो AIIMS शेल्टर होम से है। pic.twitter.com/9fbD8eFN1x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
शिकायतों को कोई सुनने वाला नहीं: रैन बसेरों की वर्तमान स्थिति और सरकार के दावों की हकीकत जानने के लिए ETV भारत की टीम ने ग्राउंड पर उतरकर पड़ताल की जहां बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित एक रैन बसेरे पर लोगों ने बताया कि यहां के हालात सही नहीं है खाने-पीने, दवा जैसी आवश्यक चीजें तो हैं. लेकिन सफाई के लिए सरकार का कोई कर्मचारी नहीं आता. रैन बसेरे में मौजूद दिलीप कुमार ने बताया कि यहां सोने के लिए बेड और कंबल कि व्यवस्था सही नहीं है, ठंड में जमीन पर सोना पड़ता है. वहीं महिलाओं को रैन बसेरे में सभी सुविधाएं मिल रही है.
- यह भी पढ़ें- नोएडा: तैयार होने के बावजूद रैन बसेरे में नहीं पहुंच पा रहे लोग, जानें कैसी है सुविधाएं
रैन बसेरे में रहने वाले कल्याण सिंह का कहना है कि इस रैन बसेरे में कई लोग रहते हैं जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कल्याण ने कहा कि गंदगी यहां की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है जिसके कारण यहां के लोग अनेकों बीमारियों से संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि इस बाबत जब यहां के केयर टेकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पुरुषों के लिए सोने की समस्या बनी हुई है, लेकिन इस संबध में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा. अब देखना होगा कि बदहाली में पड़े इन रैन बसेरों की सरकार की तरफ से कब सुध ली जाती है.