नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने कर्मचारियों को पक्का करने जा रहा है. पिछले दो महीने से कर्मचारियों की लिस्ट पर काम हो रहा था. दरअसल होली पर होंगे एनडीएमसी अपने कर्मचारी को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. निगम के चेयरमैन का कहना है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री निगम का फंड जारी करेंगे.
लंबे इंतजार के बाद निगम के कर्मचारी होंगे पक्के
खराब वित्तीय हालात से गुजर रही उत्तरी दिल्ली नगर निगम होली से पहले अपने ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को एक अच्छी खबर देने जा रही है. दरअसल पिछले काफी लंबे समय से उत्तरी दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर काम कर रही है और छोटे-छोटे हिस्सों में कर्मचारियों को पक्का भी किया गया था.
इस बार होली पर कर्मचारियों की एक बड़ी लिस्ट तैयार की गई है. जिन्हें पक्का किया जा सकता है और इस बात के ऊपर खुद स्थाई समिति के अध्यक्ष ने भी मुहर लगाई है. उन्होने कहा कि होली के अवसर पर नगर निगम बड़ी संख्या में कर्मचारियों को पक्का करने जा रही है. जिनकी संख्या 100 से अधिक होगी.
ईटीवी भारत से स्थाई समिति के अध्यक्ष ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम न सिर्फ कर्मचारियों को पक्का करने जा रही है बल्कि इस बात का भी प्रयास कर रही है कि होली के अवसर पर कर्मचारियों का वेतन भी रिलीज किया जा सके, जिसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात प्रधानमंत्री से होने के बाद स्थाई समिति के अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने अरविंद केजरीवाल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उसी प्रकार दिल्ली के मुख्यमंत्री भी निगम को न सिर्फ आश्वासन देंगे बल्कि निगम का फंड भी जल्द जारी करेंगे.