ETV Bharat / state

जानलेवा चाइनीज मांझे को लेकर हौज काज़ी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान - हौज काज़ी पुलिस

थाना हौज काज़ी पुलिस की तरफ से जानलेवा चाइनीज मांझे को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर की शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 340 बाजारों में छापे मारे और सात लोगों को गिरफ्तार किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 1:01 PM IST

चाइनीज मांझे को लेकर हौज काज़ी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

नई दिल्ली: दिल्ली की थाना हौज काज़ी पुलिस ने पतंगों की होल सेल मार्केट में लाउड स्पीकर के जरिए एक जन-जागरण अभियान चलाया है. इसमें लोगों से चाइनीज मांझे को न खरीदने व इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है. पिछले दिनों चाईनीज मांझे से गला कटने से दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक छ्ह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं रविवार सुबह दिल्ली के आईटीओ पुल के नजदीक एक बाइक सवार पत्रकार की चाइनीज मांझे से गले पर गहरे घाव बन गए.

दिल्ली में अगस्त का महीने में खूब पतंगबाज़ी होती है. ऐसे में दुकानें भी पतंग और मांझे से पूरी तरह से सज जाती हैं. एनजीटी के आदेशानुसार दिल्ली में चाइनीज मांझों पर रोक लगी हुई है. फिर भी बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझे बेचे और खरीदे जाते हैं.चाईनीज मांझों को बनाने में प्लास्टिक के रेशों के साथ ही काँच की कोटिंग भी की जाती है, जिससे इसकी शार्पनेस बढ़ जाती है, और डोर आसानी से नही टूटती है. इसीलिए यह पतंग उड़ाने वाले लोगों की पहली पसंद होती है.

ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझा का कहर: ITO में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार पत्रकार की कटी गर्दन, बाल-बाल बची जान

लेकिन चाइनीज मांझा इंसानों के साथ-साथ परिंदो के लिए भी जानलेवा साबित होता है. आंकड़ो के अनुसार चाइनीज मांझों की वजह से अकेले दिल्ली में हर वर्ष आधा दर्जन इंसानों के साथ ही सैकड़ों बेजुबान परिंदो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. इसके मद्देनजर लोगों को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी जा रही है. एनजीटी के आदेशानुसार अगर कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना अथवा पांच वर्ष की कैद हो सकती है.

ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझा के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 340 बाजारों में मारे छापे, सात गिरफ्तार

चाइनीज मांझे को लेकर हौज काज़ी पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

नई दिल्ली: दिल्ली की थाना हौज काज़ी पुलिस ने पतंगों की होल सेल मार्केट में लाउड स्पीकर के जरिए एक जन-जागरण अभियान चलाया है. इसमें लोगों से चाइनीज मांझे को न खरीदने व इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है. पिछले दिनों चाईनीज मांझे से गला कटने से दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक छ्ह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं रविवार सुबह दिल्ली के आईटीओ पुल के नजदीक एक बाइक सवार पत्रकार की चाइनीज मांझे से गले पर गहरे घाव बन गए.

दिल्ली में अगस्त का महीने में खूब पतंगबाज़ी होती है. ऐसे में दुकानें भी पतंग और मांझे से पूरी तरह से सज जाती हैं. एनजीटी के आदेशानुसार दिल्ली में चाइनीज मांझों पर रोक लगी हुई है. फिर भी बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझे बेचे और खरीदे जाते हैं.चाईनीज मांझों को बनाने में प्लास्टिक के रेशों के साथ ही काँच की कोटिंग भी की जाती है, जिससे इसकी शार्पनेस बढ़ जाती है, और डोर आसानी से नही टूटती है. इसीलिए यह पतंग उड़ाने वाले लोगों की पहली पसंद होती है.

ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझा का कहर: ITO में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार पत्रकार की कटी गर्दन, बाल-बाल बची जान

लेकिन चाइनीज मांझा इंसानों के साथ-साथ परिंदो के लिए भी जानलेवा साबित होता है. आंकड़ो के अनुसार चाइनीज मांझों की वजह से अकेले दिल्ली में हर वर्ष आधा दर्जन इंसानों के साथ ही सैकड़ों बेजुबान परिंदो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. इसके मद्देनजर लोगों को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी जा रही है. एनजीटी के आदेशानुसार अगर कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना अथवा पांच वर्ष की कैद हो सकती है.

ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझा के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 340 बाजारों में मारे छापे, सात गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.