ETV Bharat / state

थाने से चंद कदम दूर सरकारी फ्लैट्स में चोरों ने बोला धावा, 20 लाख के गहने और कैश लेकर गायब

गुरुवार शाम गुलाबी बाग के दो मकानों में चोरों ने तसल्ली से चोरी को अंजाम दिया. इस मकान में रहने वाले लोग जब अपनी ड्यूटी खत्म कर यहां पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से सारा ज्वेलरी और कैश गायब था.

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 3:06 PM IST

नॉर्थ दिल्ली में सरकारी फ्लैट्स के अंदर लाखों की चोरी

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में सरकारी फ्लैट्स में दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी हो गई. जानकारी के मुताबिक चोर दो घरों से 20 लाख के गहने और कैश लेकर फरार हो गए. इस वारदात के बाद गुलाबी बाग इलाके के लोगों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और रोड जाम किया.

नॉर्थ दिल्ली में सरकारी फ्लैट्स के अंदर लाखों की चो

इलाके के लोगों का आरोप है कि उनके घरों में दिनदहाड़े चोरी हो जाती है, जबकि उनके फ्लैट्स परिसर में पुलिस चौकी के साथ थाना भी है.

गुरुवार शाम गुलाबी बाग के दो मकानों में चोरों ने तसल्ली से चोरी को अंजाम दिया. इस मकान में रहने वाले लोग जब अपनी ड्यूटी खत्म कर यहां पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से सारा ज्वेलरी और कैश गायब था.

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर में हाल में ही शादी थी जिसके कारण लॉकर से सारे गहने लाकर घर के लॉकर में रखे थे. जिससे चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ ज्वेलरी समेत कैश ले उड़े.

लोगों ने गुलाबी बाग थाने के बाहर सड़क जाम कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इलाके के लोगों का आरोप है कि उनके इलाके में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. जबकि दिल्ली सरकार के प्रशासनिक फ्लैट्स के बीच में ना सिर्फ पुलिस चौकी है बल्कि गुलाबी बाग थाना भी इसी में बना हुआ है. फिर भी यहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.

थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों के विरोध प्रदर्शन करते हुए इलाके के एसएचओ तुरंत बाहर आकर मामले को शांत करने की कोशिश करने लगे और लोगों को आश्वासन दिया कि आगे से उनके इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाएगी जिसके बाद लोग शांत होकर वापस लौट गए.

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में सरकारी फ्लैट्स में दिनदहाड़े लाखों रुपये की चोरी हो गई. जानकारी के मुताबिक चोर दो घरों से 20 लाख के गहने और कैश लेकर फरार हो गए. इस वारदात के बाद गुलाबी बाग इलाके के लोगों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और रोड जाम किया.

नॉर्थ दिल्ली में सरकारी फ्लैट्स के अंदर लाखों की चो

इलाके के लोगों का आरोप है कि उनके घरों में दिनदहाड़े चोरी हो जाती है, जबकि उनके फ्लैट्स परिसर में पुलिस चौकी के साथ थाना भी है.

गुरुवार शाम गुलाबी बाग के दो मकानों में चोरों ने तसल्ली से चोरी को अंजाम दिया. इस मकान में रहने वाले लोग जब अपनी ड्यूटी खत्म कर यहां पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से सारा ज्वेलरी और कैश गायब था.

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर में हाल में ही शादी थी जिसके कारण लॉकर से सारे गहने लाकर घर के लॉकर में रखे थे. जिससे चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ ज्वेलरी समेत कैश ले उड़े.

लोगों ने गुलाबी बाग थाने के बाहर सड़क जाम कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इलाके के लोगों का आरोप है कि उनके इलाके में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. जबकि दिल्ली सरकार के प्रशासनिक फ्लैट्स के बीच में ना सिर्फ पुलिस चौकी है बल्कि गुलाबी बाग थाना भी इसी में बना हुआ है. फिर भी यहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है.

थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों के विरोध प्रदर्शन करते हुए इलाके के एसएचओ तुरंत बाहर आकर मामले को शांत करने की कोशिश करने लगे और लोगों को आश्वासन दिया कि आगे से उनके इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाएगी जिसके बाद लोग शांत होकर वापस लौट गए.

Intro:नार्थ दिल्ली के गुलाबीबाग इलाके में दिल्ली गवर्मेंट प्रशासिनक फ्लैट्स के दो घरो में दिनदहाड़े 20 लाख की जुलरी औऱ कैश चोरी । इलाके में लगातार हो रहे चोरी और स्नैचिंग के वारदात से परेशान इलाके सरकारी कर्मचारियों ने गुलाबीबाग थाने के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम कर रात के वक्त किया विरोध प्रदर्शन । इलाके के लोगो का आरोप है कि उनके घरो में दिनदहाड़े चोरी हो जाती है । जबकि उनके फ्लैट्स परिसर में पुलिस चौकी के साथ साथ थाना भी है ।Body:सरकारी फ्लैट्स में दिन दहाड़े चोरो दो घरो से उड़ाए लगभग 20 लाख की जूलरी और कैश। दिल्ली सरकार की इस प्रशाशनिक फ्लैट्स के इन घरो की स्थिति देख कर आपको भी अंदाजा लग गया होगा कि यहाँ क्या हुआ है । गुरुवार शाम इस मकान में रहने वाले लोग जब अपनी ड्यूटी समाप्त कर यहां पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से सारा ज्वेलरी और कैश गायब थे पीड़ित परिवार का कहना है की उनके घर में हाल में ही शादी थी जिसके कारण लॉकर से सारे गहने लाकर शादी में इस्तेमाल किया था उसके बाद घर के लॉकर में रखा था जिससे चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़ ज्वेलरी समेत कैश ले उड़े।
गुलाबी बाग की प्रशासनिक सरकारी फ्लैट्स में रहने वाले लोगों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब पता चला की दिनदहाड़े उनके मोहल्ले में एक साथ दो-दो घरों में चोर डाका डाल बड़ी आसानी से फरार हो गए। लोगों ने गुलाबी बाग थाने के बाहर सड़क जाम कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इनका आरोप है की उनके इलाके में लगातार क्राइम बढ़ रहे हैं जबकि दिल्ली सरकार की प्रशासनिक फ्लैट्स के बीच में ना सिर्फ पुलिस चौकी है बल्कि गुलाबी बाग थाना भी इसी में बना हुआ है फिर भी यहां रहने वाले लोगों का आरोप है की आए दिन यहां चोरियां तो आम बात है दिनदहाड़े लोगों से स्नैचिंग और कई वारदातें लगातार हो रही है फिर भी पुलिस उस पर लगाम लगाने में नाकामयाब है।

बाईट--राहुल रॉय पीड़ित
बाईट-- विजेंद्र प्रधानConclusion:थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इलाके के एसएचओ तुरंत बाहर आकर मामले को शांत करने की कोशिश की और लोगों को आश्वासन दिया की आगे से उनके इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाएगी जिसके बाद लोग शांत होकर वापस आए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.