नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से बंटने वाला राशन बादली इलाके के सिरसपुर गोदाम (Siraspur Godown) में सड़ने की कगार पर मिला. ये राशन पिछले लॉकडाउन में दिल्ली सरकार द्वारा गरीबों को दिया जाना था, लेकिन लापरवाही के चलते नुकसान हो रहा है.
दिल्ली सरकार की लापरवाही आई सामने
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से दिल्ली सरकार (Delhi Government) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां लॉकडाउन के दौरान लोगों को दो जून की रोटी तक का बंदोबस्त कर पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं सैकड़ों टन सरकारी अनाज सिरसपुर के एक गोदाम (Siraspur Godown) में सड़ रहा है. पिछले लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार के पास में जरूरतमंदों को बांटने के लिए अनाज दिया गया था. अलग-अलग स्कूलों में ये अनाज पहुंचा था लेकिन उस पूरे अनाज को पब्लिक में ना बांट कर सिरसपुर के गोदाम में रख दिया गया. जहां अनाज सड़ रहा है और उसकी डेट एक्सपायर हो चुकी है. सिरसपुर गांव के इस गोदाम में नरेला के आसपास के स्कूलों का अनाज सिरसपुर के गोदाम में डालकर छोड़ दिया गया. गरीबों में बांटे जाने वाला यह अनाज अब बर्बाद हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Schools Admission: उम्र सीमा में मिली छूट, इन बच्चों को होगा फायदा
भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी उठाए सवाल
इसी अनाज गोदाम पर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता (BJP Leader Vijendra Gupta) भी पहुंचे और दिल्ली सरकार पर कई आरोप लगाए. बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी (Devendra Solanki) ने भी आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार गरीबों के अनाज की बर्बादी कर रही है जो कि सरकारी पैसों की भी बर्बादी है. इसे मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों को वितरित किया जाना था. वह यहां पर बर्बाद हो रहा है. अब सवाल यह है कि इसकी भरपाई कौन करेगा.