नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया का अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट पर किया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स, स्पेशल स्टाफ के जवान सिविल ड्रेस में तैनात किये गए थे.
टिल्लू जो कि पिछले कई सालों से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था, मंगलवार को उसकी जेल के अंदर ही हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे टिल्लू पर लोहे की ग्रिल से हमला किया गया. टिल्लू के शरीर पर अलग-अलग जगहों पर 20 से 25 बार ग्रिल मारी गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए टिल्लू को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें-Sharad Pawar Quits : अजित पवार की दो टूक, इमोशनल न हों, पार्टी नया नेतृत्व ढूंढेगी
टिल्लू ताजपुरिया मूल रूप से अलीपुर थाना इलाके के ताजपुर गांव का रहने वाला था. मंगलवार सुबह टिल्लू की हत्या की जानकारी मिलते ही उसके गांव में सन्नाटा पसर गया. टिल्लू के शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव लाए जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए श्मशान घाट पहुंच. इस दौरान पुलिस की तरफ से कड़ी व्यवस्था की गई थी. टिल्लू का नाम दिल्ली के टॉप 5 गैंगस्टर में शुमार है इसके मद्देनजर पुलिस पूरी तरीके से चाक-चौबंद दिखी. इस दौरान परिवार के लोग गमगीन नजर आए. पिछले कई सालों से गैंगस्टर टिल्लू जेल में बंद था और मौत से पहले वह अपने परिवार के लोगों से नहीं मिल सका.
यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: धरनारत पहलवानों से मिलने पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- जरूरत पड़ने पर दिल्ली में 'दौड़ेगा ट्रैक्टर'