ETV Bharat / state

Fruit Seller Stabbed: तरबूज के पैसे मांगे तो बदमाशों ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या - मुकुंदपुर सर्विस लेन

दिल्ली में छोटी छोटी बात पर हत्या करने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मुकुंदपुर इलाके से सामने आया है, जिसमें तरबूज के पैसे मांगने पर बदमाशों ने फल विक्रेता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. भरे बाजार में हुई इस घटना को वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने देखते रहे.

Fruit seller stabbed to death in front of his wife
Fruit seller stabbed to death in front of his wife
author img

By

Published : May 30, 2023, 2:00 PM IST

परिजनों ने बताई घटना

नई दिल्ली: राजधानी के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में बदमाशों ने रविवार को बाजार में तरबूज की कीमत मांगने पर विक्रेता की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने जहां घटना को अंजाम दिया वह बीच बाजार में ही स्थित है. मृतक का नाम रामू बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक रामू पिछले कई सालों से मुकुंदपुर सर्विस लेन पर फल सब्जी की दुकान लगाता था. वारदात के दिन वहां सुनील, मोनू और मोंटू नाम के व्यक्ति आए और 3 किलो तरबूज लेकर जाने लगे. जब रामू ने पैसे मांगे तो उन्होंने जेब से चाकू निकालकर रामू पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों के अलावा कई दुकानदार और आवाजाही करने वाले लोग भी मौजूद थे, किसी ने भी रामू को बचाने या उन तीनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की. आरोपियों ने विक्रेता की पत्नी के सामने ही चाकू से कई वार किए और मौका ए वारदात से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के उधमपुर में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक शख्स की गोली मारकर की हत्या

इस मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन सवाल कानून व्यवस्था के साथ-साथ दिल्ली के लोगों पर भी खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार सैकड़ों लोगों की भीड़ में से किसी ने कुछ नहीं किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें-महिला और युवक पर गोली चलाने वाले बदमाशों का सीसीटीवी आया सामने, वीडियो वायरल

परिजनों ने बताई घटना

नई दिल्ली: राजधानी के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में बदमाशों ने रविवार को बाजार में तरबूज की कीमत मांगने पर विक्रेता की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने जहां घटना को अंजाम दिया वह बीच बाजार में ही स्थित है. मृतक का नाम रामू बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक रामू पिछले कई सालों से मुकुंदपुर सर्विस लेन पर फल सब्जी की दुकान लगाता था. वारदात के दिन वहां सुनील, मोनू और मोंटू नाम के व्यक्ति आए और 3 किलो तरबूज लेकर जाने लगे. जब रामू ने पैसे मांगे तो उन्होंने जेब से चाकू निकालकर रामू पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों के अलावा कई दुकानदार और आवाजाही करने वाले लोग भी मौजूद थे, किसी ने भी रामू को बचाने या उन तीनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की. आरोपियों ने विक्रेता की पत्नी के सामने ही चाकू से कई वार किए और मौका ए वारदात से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के उधमपुर में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक शख्स की गोली मारकर की हत्या

इस मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन सवाल कानून व्यवस्था के साथ-साथ दिल्ली के लोगों पर भी खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार सैकड़ों लोगों की भीड़ में से किसी ने कुछ नहीं किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें-महिला और युवक पर गोली चलाने वाले बदमाशों का सीसीटीवी आया सामने, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.