नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर के महिंद्रा पार्क में पूर्व निगम पार्षद अश्वनी आहूजा द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर एवं परामर्श कैंप का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों गरीब लोगों ने अपनी दिक्कतों से संबंधित स्वास्थ्य जांच करवा कर इसका फायदा लिया. शिविर में आंख, शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी के साथ-साथ कई स्वास्थ्य संबंधित जांच कराई गई और निशुल्क दवाइयां भी दी गई.
विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचों का लगा कैंप
इस कैंप में कई प्रकार की स्वास्थ्य जांचों का कैंप लगा था जिसमे थायराइड, आंखें, होम्योपैथी, नाड़ी रोग, मैग्नेटिक थेरेपी, मनोवैज्ञानिक थेरेपी, हड्डियों की जांच, आयुर्वेदिक परामर्श एक्यूप्रेशर, ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी कई बीमारियों का उपचार निशुल्क किया गया था.
समाज की भलाई के लिए ऐसा आयोजन- अश्विनी आहूजा
अश्विनी आहूजा ने बताया कि आने वाले समय वे समाज की भलाई के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर करते रहेंगे और अगर ये आयोजन सफल हुआ तो इसी महीने ऐसे ही कैम्प का आयोजन दोबारा हो सकता हैं. स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने पर स्थानीय लोगो ने अश्विनी आहूजा का धन्यवाद किया.