नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) डिग्री दिखाओ मुहिम शुरू किया है. इसके तहत आम आदमी पार्टी के नेता हर रोज सार्वजनिक तौर पर अपनी डिग्री दिखाएंगे और इसके बदले फ्री गिफ्ट पाएंगे. जहांगीरपुरी इलाके के ए-ब्लॉक मार्केट में पूर्व निगम पार्षद अजय शर्मा गिफ्ट लेकर पहुंचे. इस दौरान वहां से गुजर रहे जिन लोगों ने भी अपनी डिग्री दिखाई, उन्हें फ्री में खरबूजा दिया गया.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके डिग्री दिखाएं मुहिम की जानकारी दी. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आप के पूर्व निगम पार्षद ने अजय शर्मा 'डिग्री दिखाओ, फ्री गिफ्ट पाओ' मुहिम की शुरुआत की. इस मुहिम के तहत पूर्व निगम पार्षद अजय शर्मा अपनी गाड़ी में गिफ्ट भरकर जहांगीरपुरी ई-ब्लॉक मार्केट पहुंचे. वह लोगों से अपील कर रहे थे कि जो भी डिग्री दिखाएगा, उसे फ्री गिफ्ट में खरबूजा मिलेगा. यह सुनकर लोग डिग्री लेकर आना शुरू कर दिए और खरबूजा भी हासिल किए.
बता दें, आम आदमी पार्टी ने रविवार से ‘डिग्री दिखाओ कैम्पेन’ की शुरुआत की है. इस कैम्पेन के तहत रोज आम आदमी पार्टी के नेता देश और जनता के सामने अपनी डिग्री सार्वजानिक करेंगे. पहले दिन आतिशी ने देश के सामने दिल्ली यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की अपनी 3 डिग्रियां सार्वजानिक की है. आतिशी ने इस दौरान कहा कि मेरी देश के सभी नेताओं खासतौर पर भाजपा के नेताओं से अपील है कि वे जनता के सामने अपनी डिग्री जरूर रखे.
ये भी पढे़ंः PM visits Sacred Heart Church: प्रधानमंत्री मोदी ईस्टर के मौके पर पहुंचे गिरजाघर