नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली में जहांगीरपुरी थाना इलाके के भलस्वा गांव में 22 मई को प्रॉपर्टी का काम करने वाले विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में मृतक विजेंद्र यादव के घर के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. इसके बाद से परिजनों और इलाके के लोगों में दहशत है.
बताया गया कि सोमवार रात स्कूटी पर आए बदमाशों ने विजेंद्र यादव के घर के बाहर दो गोलियां चलाई और मौका ए वारदात से फरार हो गए. परिवार का कहना है कि विजेंद्र यादव की मौत के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रहा हैं और उनके पूरे परिवार को खतरा है.
यह भी पढ़ें-Murder in Delhi: जहांगीरपुरी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी भी विजेंद्र यादव की हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है और आरोपी लगातार धमकी देने के साथ उनपर हमला करवा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कोशिश कर रही है कि जल्द फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए. बता दें, विजेंद्र यादव की हत्या को बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया था. इस दौरान तीन से चार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थी, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए थे. यह घटना भंडारे के दौरान घटी थी, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई थी. इसके कुछ दिन बाद इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
यह भी पढ़ें-Murder in Ghaziabad: मोबाइल शॉप मालिक पर बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हुई मौत