ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में मामूली कहासुनी में चली गोलियां, 2 लोग घायल - जहांगीरपुरी फायरिंग में दो घायल

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो पक्षों में मामूली कहासुनी में गोलीयां चल गईं. इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा है जिनसे लगातार पूछाताछ चल रही है.

Firing in Jahangirpuri in minor dispute
Firing in Jahangirpuri in minor dispute
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:42 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कभी पत्थरबाजी, तो कभी गोलीबारी, तो कभी चाकूबाजी यह तीन वारदातें जहांगीरपुरी के रहने वाले लोगों के लिए आम बात हो गई है. ताजा मामला जहांगीरपुरी इलाके के G ब्लॉक का है, जहां मामूली कहासुनी झगड़े में तबदील हो गई, फिर दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक गोली चली जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे सलमान अपने दो तीन साथियों के साथ G ब्लॉक में गली के किनारे पर बैठा हुआ था, तभी वहां पर अल्फजुद्दीन उर्फ अल्फा नाम का युवक पहुंचा. वहां उसके दो सहयोगी हरीश और 17 साल का एक नाबालिग भी अल्फा के साथ थे. दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई और बात यहां तक पहुंच गई कि गोलियां चल गईं. जिसमें दोनों गुट के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए. जिन लोगों को गोली लगी है उनकी पहचान सलमान और हरीश के रूप में हुई है. उन्हें आसपास के लोगों ने ही अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पूछताछ के बाद धारा 307/34 और आर्म्स एक्ट के तहत दोनों ही ग्रुप के लोगों पर क्रॉस केस दर्ज कर दिया है.

घायलों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सैफुद्दीन, मुस्ताकिन और शेख महिबुल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके साथ आए एक नाबालिग को भी पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कभी पत्थरबाजी, तो कभी गोलीबारी, तो कभी चाकूबाजी यह तीन वारदातें जहांगीरपुरी के रहने वाले लोगों के लिए आम बात हो गई है. ताजा मामला जहांगीरपुरी इलाके के G ब्लॉक का है, जहां मामूली कहासुनी झगड़े में तबदील हो गई, फिर दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक गोली चली जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे सलमान अपने दो तीन साथियों के साथ G ब्लॉक में गली के किनारे पर बैठा हुआ था, तभी वहां पर अल्फजुद्दीन उर्फ अल्फा नाम का युवक पहुंचा. वहां उसके दो सहयोगी हरीश और 17 साल का एक नाबालिग भी अल्फा के साथ थे. दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई और बात यहां तक पहुंच गई कि गोलियां चल गईं. जिसमें दोनों गुट के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए. जिन लोगों को गोली लगी है उनकी पहचान सलमान और हरीश के रूप में हुई है. उन्हें आसपास के लोगों ने ही अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पूछताछ के बाद धारा 307/34 और आर्म्स एक्ट के तहत दोनों ही ग्रुप के लोगों पर क्रॉस केस दर्ज कर दिया है.

घायलों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सैफुद्दीन, मुस्ताकिन और शेख महिबुल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके साथ आए एक नाबालिग को भी पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.