नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में भीषण आग लग गई है. सुखी झाड़ी और घास होने की वजह से पार्क के एक बड़े हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दस गाड़ियां मौके पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना किसी शरारती तत्व द्वारा माचिस की तीली या बीड़ी पार्क में फेंकने की वजह से आग लगी हो. वहीं, पार्क के अंदर मौजूद सैकड़ों वन्यजीव को नुकसान होने की आशंका है.
वजीराबाद के जगतपुर इलाके में मंगलवार देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बायोडायवर्सिटी पार्क के बड़े हिस्से में आग की लपटें लोगों को दूर से दिखाई देने लगी. यह पार्क दिल्ली का सबसे बड़ा बायोडायवर्सिटी पार्क है. यह पार्क वजीराबाद से जगतपुर और बुराड़ी तक फैला हुआ है. पार्क के एक हिस्से में अचानक लगी आग देखते ही देखते पार्क के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. क्योंकि गर्मी होने की वजह से झाड़ियां सूखी थी और घास भी सूख रही थी. इसकी वजह से आग तेजी से फैली और विकराल रूप ले लिया.
-
#WATCH दिल्ली: वजीराबाद के बायोडायवर्सिटी पार्क में आग लगी। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/JqbpqduzKe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: वजीराबाद के बायोडायवर्सिटी पार्क में आग लगी। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/JqbpqduzKe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023#WATCH दिल्ली: वजीराबाद के बायोडायवर्सिटी पार्क में आग लगी। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/JqbpqduzKe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने में दमकल को करीब 3 से 4 घंटे का वक्त लग गया. आग लगने की जानकारी मिलने पर स्थानीय निगम पार्षद गगन चौधरी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Fire in Delhi: कोटला की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 29 दुकानें जलकर राख