नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार देर रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद दमकल विभाग की 25 गाड़ियां घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के मुताबिक, फिलहाल वहां कूलिंग की जा रही है.
दमकल विभाग ने शुरुआत में चार अग्निशमन वाहन भेजे, लेकिन फैक्ट्री में प्लास्टिक के दाने रखे होने के कारण आग ने देखते-देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान आग की लपटों को दूर से भी देखा गया. आग को बढ़ता देख एक-एक करके 25 अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए, जिसके बाद आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया. आग किस कारण लगी, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में लोग मौजूद नहीं थे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के द्वारका मोड़ पर तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
फायर फाइटर्स ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि घटना में फैक्ट्री में रखा सारा माल जलकर राख हो गया. अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही यह सामने आ पाएगा की आग लगने का कारण क्या था. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. हालांकि इसके पुख्ता होने की कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक