नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में किसानों ने गुरुवार शाम को कैंडल मार्च निकाला. कुछ दिन पहले किसानों ने यहां अर्धनग्न होकर प्रोटेस्ट किया था. किसानों ने कैंडल मार्च निकाल कर कहा कि वह सरकार को जगाना चाहते हैं कि वह किसान विरोधी तीनों कानून को वापस लें.
किसानों का कहना है कि जो सरकार भटक गई है, उस सरकार को रास्ता दिखाने के लिए उन्होंने कैंडल मार्च निकाला है. किसानों का कहना है कि एमएसपी पर सख्त कानून बनाते हुए तीनों कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए, वरना किसान हटने वाले नहीं हैं.
बता दें कि दिल्ली में पिछले 15 दिन से कई बॉर्डर सील है. कई राज्यों को जोड़ने वाले हाईवे सील होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के रोजगार भी प्रभावित होने लगे हैं. कंस्ट्रक्शन का समान ना आ पाने के कारण कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूर, बिल्डर, पलंबर, राजमिस्त्री, इंजीनियर, बिजली के मैकेनिक सहित बड़ी संख्या में लोगों के काम रूके हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः-कृषि मंत्री का आश्वासन बेअसर, किसानों ने कहा- देशभर में जाम करेंगे रेल पटरी, कई ट्रेनें रद्द
किसानों ने कहा है कि आंदोलन करना किसान की मजबूरी है, लेकिन केंद्र सरकार फिर भी इन कानूनों को वापस नहीं कर रही है. किसानों का कहना है कि भले ही उन्हें ऐसी स्थिति में बेशक 6 महीने रुकना पड़े. जब तक तीनों कानून वापस नहीं होंगे, वह दिल्ली से लौट कर नहीं जाएंगे.